WATCH: फाग उत्सव में 'यह देश है वीर जवानों का' गीत में आया पाकिस्तान का नाम, चौंक गए सीएम मोहन यादव
MP Politics: मध्य प्रदेश में फाग उत्सव के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा देशभक्ति गीत के बीच पाकिस्तान का नाम लेने पर कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के नेता हमेशा पाकिस्तान के मुद्दे उठाते हैं.

MP Politics: मध्य प्रदेश की विधानसभा में शुक्रवार को फाग उत्सव का आयोजन किया गया, इसमें मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने "यह देश है वीर जवानों का.." गाना सुनाया, लेकिन यहां पर मुख्यमंत्री सहित मौजूद मंत्री और विधायक उस समय चौंक गए जब इस गाने में पाकिस्तान का नाम आ गया.
मध्य प्रदेश में फाग उत्सव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के विधायक सहित सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायकों और मंत्रियों के साथ फूलों की होली खेली. इस फाग उत्सव के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भजन और गाने भी सुनाएं. जब उन्होंने "यह देश से वीर जवानों का" गाना गया तो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी झूम उठे लेकिन इस गाने में "हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान" के बाद "पाकिस्तान" का नाम भी आया. पाकिस्तान को लेकर गाने के माध्यम से चेतावनी भी दी गई. इस विवादित चेतावनी के बोल को सुनकर कुछ समय के लिए मंत्री और मुख्यमंत्री भी चौंक गए.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पूरा गाना सुनिए, दंग रह जाएंगे आप @abplive @ABPNews pic.twitter.com/SupUx2Xr7d
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) March 21, 2025
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बोल पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक हमारी कांग्रेस से पाकिस्तान से कोई सहानुभूति नहीं है. पाकिस्तान की केवल भौगोलिक सीमाएं हैं, आज तक पाकिस्तान देश तक नहीं बन पाए लेकिन हमारा पूरा समृद्ध देश है, जिसकी समस्याएं छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के नेता हमेशा पाकिस्तान के मुद्दे उठाने लग जाते हैं. भारत और मध्य प्रदेश में कई ऐसी समस्याएं है जिस ओर इन्हें ध्यान देना चाहिए.
इसे भी पढे़ं: MP Politics: कांग्रेस ने इनकम टैक्स विभाग से की मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की शिकायत, क्या है पूरा मामला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

