Kalash Vijaywargya News: डॉ मोहन यादव सरकार के नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नागपुर से बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बीजेपी के सदस्यता महा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इंदौर को नंबर वन बनाने की अपील की है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह नागपुर में है लेकिन उनकी नजर इंदौर पर है.


भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता महा अभियान चल रहा है. बीजेपी पूरे प्रदेश में सदस्यों को जोड़ रही है. पूर्व में एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा सदस्यों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जा चुकी है. प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इन दोनों नागपुर में है. उन्होंने नागपुर से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है. 






'सदस्यता महा अभियान में एक बार फिर से लगाए जोर'
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है, "मुझे बहुत गर्व है कि मध्य प्रदेश अभियान में नंबर वन आया है, इंदौर भी नंबर वन आया और इंदौर में विधानसभा एक नंबर भी नंबर वन पर है. मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और इंदौर एक के कार्यकर्ताओं से निवेदन करना चाहता हूं कि हमारे सदस्यता महा अभियान में एक बार फिर से जोर लगाए."


अभी हम देश में तीसरे नंबर पर हैं, हमने अगर 2 लाख क्रॉस कर दिए तो हम देश में नंबर वन होंगे और इसलिए सब कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि सब जुट जाए पूरी ताकत लगा दें. नंबर वन विधानसभा देश में नंबर वन हो, इस प्रकार का प्रयास करें, मैं नागपुर में हूं पर नजर आपकी तरफ है".


देश में सात बार से स्वच्छता में नंबर वन इंदौर
स्वच्छता के मामले में इंदौर सात बार से पूरे देश में नंबर वन पर आ रहा है. इसी के चलते बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता सदस्यता अभियान में भी इंदौर का नंबर वन पर देखना चाहते हैं. नगरीय प्रशासन मंत्री की अपील का कितना असर होगा, यह तो समय बताएगा मगर इंदौर को सदस्यता के मामले में नंबर एक पर लाने के लिए सभी बड़े नेता जूट गए है.


ये भी पढ़ें: इंदौर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ग्वालियर से आए 1000 किलो नकली मावा और मिठाई जब्त