Dhirendra Krishna Shastri News: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ उज्जैन में कलचुरी,कलाल और कई अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है. पुलिस अधीक्षक से एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.यह विवाद भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ टिप्पणी को लेकर गहराया है.समाज के लोगों ने आगे भी प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी भी दी है. कलचुरी, कलाल और पोरवाल समाज के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ की गई टिप्पणियों से नाराज हैं. वो उनके खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं.


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर क्या आरोप हैं 


सोमवार को कलचुरी कलाल पोरवाल चौक से कई अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नारेबाजी की. इस समाज के लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के नाम पर ज्ञापन सौंपा.प्रदर्शनकारियों में शामिल भरत पोरवाल ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचक होकर भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं.उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होने पर आगे आंदोलन की चेतावनी भी दी है.प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने काफी देर तक पुलिस कंट्रोल रूम पर नारेबाजी भी की.प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों का कहना था कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री धोखेबाज है.वे दरबार लगाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं.


मुंह काला करने की चेतावनी


प्रदर्शनकारियों ने यहां तक चेतावनी दी है कि उन्हें मौका मिलेगा तो वे पंडित धीरेंद्र शास्त्री का मुंह तक काला करेंगे.भरत पोरवाल ने बताया कि कथावाचक को सभी धर्म और सभी देवी देवताओं का सम्मान करना चाहिए, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऐसे पहले कथावाचक हैं जो भगवान सहस्त्रबाहु का अपमान करते हुए टिप्पणी कर रहे हैं. इसलिए उन्हें पूरा समाज प्रदर्शन कर सबक सिखा रहा है.उन्होंने यह भी आह्वान किया कि समाज के लोग अपने अपने थाना क्षेत्रों में भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं. 


ये भी पढ़ें


MP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे ने दिए बीजेपी छोड़ने के संकेत, इस पार्टी में जाने की है संभावना