Kalicharan Arrested: रायपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद कालीचरण महाराज के समर्थकों में काफी रोष है. कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा कालीचरण के जगह-जगह पुतला जलाने के बाद उनके समर्थन में भी समर्थकों ने मैदान संभाल लिया है. इंदौर में समर्थकों ने कालीचरण की तस्वीर हाथ में लेकर पूजा-अर्चना की.


इंदौर में कालीचरण के काफी समर्थक मौजूद हैं. कालीचरण की खजुराहो से गिरफ्तारी के बाद समर्थकों में काफी रोष है. कालीचरण के अनुयायियों का कहना है कि यदि कांग्रेसी पुतले जला रहे हैं और उससे उनके मन को तसल्ली मिल रही हो तो वे पुतले जलाते रहें. समर्थकों ने साफ कहा है कि कालीचरण के पुतले कांग्रेसी सिर्फ इसलिए जला रहे हैं क्योंकि वह कांग्रेस से जुड़े हुए हैं जबकि कालीचरण सिर्फ देश की सोचते हैं और वह महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानते हैं.


कालीचरण के समर्थकों ने कहा- महात्मा गांधी राष्ट्रपिता नहीं 


कालीचरण के समर्थकों ने साफ किया कि यदि हमारे गुरु के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रपिता नहीं है तो हमारे लिए भी वह राष्ट्रपिता नहीं हैं. समर्थकों ने दावा किया कि जीत हमेशा सच्चाई की होती है और इस बार भी जीत सच्चाई की ही होगी. इंदौर में भी समर्थकों के द्वारा कालीचरण के समर्थन में अब मैदानी स्तर पर आंदोलन खड़ा किया जा रहा है. इसके लिए विजय नगर स्थित मां कालिका मंदिर में बड़ी संख्या में शाम के समय समर्थक जुटकर उनके समर्थन में मशाल जलाएंगे.


ये भी पढ़ें-


Kalicharan Arrested: बीजेपी विधायक ने की कालीचरण को रिहा करने की मांग, कांग्रेस नेताओं ने दिया जवाब


Kalicharan Arrest: कालीचरण की गिरफ्तारी पर एमपी के गृह मंत्री ने उठाए थे सवाल, अब रायपुर पुलिस ने दी सफाई