Indore Kalicharan Maharaj Reaction over Comment on Mahatma Gandhi: राजद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को आखिरकार 93 दिन बाद रायपुर हाईकोर्ट (Raipur High Court) से जमानत मिली. जमानत मिलने के बाद कालीचरण सीधे इन्दौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट (Devi Ahilya Bai Holkar Airport) पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट काफी भीड़ जमा हो जाने के कारण समर्थकों में जमकर धक्का मुक्की भी हुई.
'बयान पर कोई पछतावा नहीं'
इस दौरान कालीचरण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, उन्हें महात्मा गांधी को लेकर दिए गए अपने बयान पर किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है. उन्हें सत्य बोलने का ये इनाम दिया गया है. कलयुग में सच बोलने की सजा मिलती है. दरअसल, देश में महात्मा गांधी और गोडसे को लेकर राजनीति हमेशा से ही गरमाती आई है. ऐसे ही मामले में पिछले दिनों कालीचरण 93 दिनों तक जेल में रहे हैं.
दिसंबर में दिया था विवादित बयान
बता दें कि, पिछले साल दिसंबर में कालीचरण महाराज ने रायपुर में धर्मसंसद में अपने भाषण के दौरान कहा था कि 'इस्लाम का लक्ष्य राजनीति जरिए राष्ट्र पर कब्जा करना है. हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था. उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था. मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं कि उन्होंने मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या की.' कालीचरण महाराज के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था जिसके बाद वो फौजदारी के मुकदमों में फंस गए थे और मध्य प्रदेश के खजुराहो से छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें: