Kalki Dham: आचार्य प्रमोद कृष्णम के कल्कि धाम कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा, जानें क्या कहा?
Kalki Dham News: कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा आज उत्तर प्रदेश में तीर्थस्थल कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में पहुंचे. उन्होंने यहां सेवा कार्यों के लिए 11 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया.
![Kalki Dham: आचार्य प्रमोद कृष्णम के कल्कि धाम कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा, जानें क्या कहा? Kalki Dham Vivek Tankha Congress MP attends foundation stone laying ceremony Kalki Dham: आचार्य प्रमोद कृष्णम के कल्कि धाम कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/13c319b0805ab43bbf395c986291105c1708354302039340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalki Dham Sambhal: कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा सोमवार को उत्तर प्रदेश में हिंदू तीर्थस्थल कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर विवेक तन्खा ने कहा कि कल्कि धाम के शिलान्यास के साथ एक सपना साकार हुआ. बहुत दिनों के संघर्ष के बाद हाई कोर्ट के माध्यम से यह परमीशन अक्टूबर में मिली थी. बता दें कि कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं जिन्हें कांग्रेस ने छह सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया हुआ है.
उन्होंने कहा कि मैं इस पूरे प्रकरण में आचार्य जी का सहयोगी था और जब हमलोगों को यह परमीशन मिल गई तो 19 फरवरी की डेट तय की गई कि इसका शिलान्यास होगा. उन्होंने कहा कि मैं आज अभिभूत हूं. यह धर्म की बात है यह किसी पार्टी विशेष की बात नहीं है. ये अपनी आस्था और प्रेम से जो होती है उससे इंसान को अद्भूत आंतरिक शांति मिलती है.
#WATCH | Congress MP Vivek Tankha attended the foundation stone laying ceremony of the Hindu shrine Kalki Dham in Uttar Pradesh today.
— ANI (@ANI) February 19, 2024
He says, "...I am overwhelmed. This is about religion, this is not about any particular party. Things happening out of devotion and love give… pic.twitter.com/141Pv7xBxw
विवेक तन्खा ने कहा कि मैं यहां आता हूं अभी कुछ दिन पहले भी आया था. इस धाम के लिए आज 11 लाख रुपये का चेक मैंने यहां आचार्य जी को सौंपा है और उनसे कहा है कि यहां जो गरीब बच्चों के लिए आप व्यवस्था करेंगे उस व्यवस्था के लिये यह छोटी सी राशि दे रहा हूं. विवेक तन्खा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी तो आएंगे ही उनको आमंत्रित भी किया जाता है. साथ ही कहा कि यह जो काम है धर्म का काम है, श्रद्धा का काम है.
बता दें कि संभल में कल्कि धाम मंदिर बनने जा रहा है. आज इसकी आधारशिला पीएम मोदी ने रखी. इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ ही कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कई मंत्री और सांधु संत शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)