Kalki Dham Sambhal: कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा सोमवार को उत्तर प्रदेश में हिंदू तीर्थस्थल कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर विवेक तन्खा ने कहा कि कल्कि धाम के शिलान्यास के साथ एक सपना साकार हुआ. बहुत दिनों के संघर्ष के बाद हाई कोर्ट के माध्यम से यह परमीशन अक्टूबर में मिली थी. बता दें कि कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं जिन्हें कांग्रेस ने छह सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया हुआ है.


उन्होंने कहा कि मैं इस पूरे प्रकरण में आचार्य जी का सहयोगी था और जब हमलोगों को यह परमीशन मिल गई तो 19 फरवरी की डेट तय की गई कि इसका शिलान्यास होगा. उन्होंने कहा कि मैं आज अभिभूत हूं. यह धर्म की बात है यह किसी पार्टी विशेष की बात नहीं है. ये अपनी आस्था और प्रेम से जो होती है उससे इंसान को अद्भूत आंतरिक शांति मिलती है.






विवेक तन्खा ने कहा कि मैं यहां आता हूं अभी कुछ दिन पहले भी आया था. इस धाम के लिए आज 11 लाख रुपये का चेक मैंने यहां आचार्य जी को सौंपा है और उनसे कहा है कि यहां जो गरीब बच्चों के लिए आप व्यवस्था करेंगे उस व्यवस्था के लिये यह छोटी सी राशि दे रहा हूं. विवेक तन्खा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी तो आएंगे ही उनको आमंत्रित भी किया जाता है. साथ ही कहा कि यह जो काम है धर्म का काम है, श्रद्धा का काम है.


बता दें कि संभल में कल्कि धाम मंदिर बनने जा रहा है. आज इसकी आधारशिला पीएम मोदी ने रखी. इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ ही कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कई मंत्री और सांधु संत शामिल हुए. 


इसे भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: यूपी में सीट शेयरिंग पर सपा का कांग्रेस को अल्टीमेटम, फिर ले सकती है बड़ा फैसला!