छिंदवाड़ा में हार से चौंके गए कमलनाथ? बोले- 'ऐसे परिणाम आएंगे किसी ने...'
MP Lok Sabha Election Result 2024: छिंदवाड़ा को कांग्रेस और कमलनाथ का गढ़ कहा जाता था, लेकिन इस बार बीजेपी ने इस सीट पर सेंध लगा दी. यहां से बीजेपी के विवेक बंटी साहू जीते हैं.
![छिंदवाड़ा में हार से चौंके गए कमलनाथ? बोले- 'ऐसे परिणाम आएंगे किसी ने...' Kamal Nath accepted defeat in Chhindwara Congress MP Lok Sabha Election Result 2024 छिंदवाड़ा में हार से चौंके गए कमलनाथ? बोले- 'ऐसे परिणाम आएंगे किसी ने...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/29/224fe78e672b2e16dcdd995228ad81271714388128158651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. जहां पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपना गढ़ छिंदवाड़ा बचा लिया था, वहीं इस बार बीजेपी ने छिंदवाड़ा पर भी अपना कब्जा जमाया है. वहीं छिंदवाड़ा में मिली हार पर अब कमलनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम भले ही हार गए लेकिन यहां की जनता से रिश्ता बना रहेगा.
छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने कहा, " मैं यहां सभी का धन्यवाद करने आया हूं. हमारा संबंध हमेशा बना रहेगा. छिंदवाड़ा से मैं विदाई स्वीकार करता हूं, लेकिन आपसे पारिवारिक रिश्ता हमेशा बरकरार रहेगा. हम सब मिलकर एक बार फिर कांग्रेस का झंडा बुलंद करेंगे और इसे मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे.
Watch: "The people of Chhindwara have bid me farewell, and I accept this farewell. However, my connection with all of you remains strong. Together, we will once again raise the Congress flag and work towards strengthening it," says Congress leader Kamal Nath pic.twitter.com/VoSBmGLJYd
— IANS (@ians_india) June 5, 2024
कमलनाथ ने कहा, "ये चुनाव अंत नहीं एक शुरुआत है. ये शुरुआत है कि हम खुद समीक्षा करें कि ये क्या हुआ. ऐसे परिणाम आएंगे ऐसा किसी ने नहीं कहा था, लेकिन रिजल्ट सबके सामने है."
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "आज में यहां ये बताने के लिए आया हूं कि आपसे मेरा अटूट रिश्ता कायम रहेगा. मैंने पिछले 45 साल में छिंदवाड़ा को पहचान दिलाने का काम किया है. यहां 90 फीसदी लोग गरीबी रेखा से ऊपर हैं."
बता दें कि लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने कांग्रेस को मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मात दी है. पिछली बार छिंदवाड़ा को छोड़कर बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार छिंदवाड़ा पर भी बीजेपी का ही कब्जा हो गया है.
ये भी पढ़ें
तीन अरबपति उम्मीदवारों में से 2 को मिली हार, अमीरी में दूसरे नंबर पर सिंधिया को मिली बड़ी जीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)