Jabalpur News: ओबीसी आरक्षण को लेकर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार जानबूझकर ओबीसी को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नहीं देना चाहती है. कमलनाथ का यह बयान मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है जिसमें एमपी-पीएससी 2020 की प्री और मेंस परीक्षा में ओबीसी आरक्षण की सीमा 14% से ज्यादा न बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए है.सरकार ओबीसी को 27% आरक्षण के प्रावधान के मुताबिक परीक्षा के रिजल्ट तैयार कर रही थी.


कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि,हमारी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% किया था लेकिन शिवराज सरकार के नाकारापन, कमजोर पैरवी व ठीक ढंग से पक्ष नही रखने के कारण इस वर्ग को इस बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नही मिल पा रहा है. उनका हक़ छिनता जा रहा है.अब मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में भी ओबीसी वर्ग को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नही मिलेगा.

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि,हमारी सरकार इस वर्ग को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ मिले,इसको लेकर प्रतिबद्ध थी.संकल्पित थी लेकिन शिवराज सरकार चाहती ही नही है कि ओबीसी वर्ग को उनका हक़ मिले.इसकी वास्तविकता रोज़ सामने आ रही है.


आपको बता दें कि ओबीसी आरक्षण को लेकर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार जानबूझकर ओबीसी को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नहीं देना चाहती है.


यह भी पढ़ें:


Tanushree Dutta का उज्जैन में हुआ कार एक्सीडेंट, आई मामूली चोटें, अभिनेत्री ने शेयर कीं तस्वीरें


MP Board Compartment Exam 2022: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, इन डेट्स पर होगा एग्जाम