MP News: किसानों की आय को लेकर लगे आरोपों पर CM शिवराज ने दिया जवाब, बोले- 'बेचारे कमलनाथ क्या जानें...'
MP Assembly Elections 2023: CM शिवराज ने कहा, 'बेचारे कमलनाथ किसान के बारे में क्या जानें? खेती से कभी उनका वास्ता ही नहीं रहा.' उन्होंने कहा कि अकेले रीवा में गेहूं का उत्पादन 4.5 गुना हो गया.
Shivraj Singh Chouhan on Kamal Nath: मध्य प्रदेश में किसानों की आय को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग और तेज हो गई है. किसानों की आय दोगुना होने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दावे को पूर्व मंत्री कमलनाथ ने झूठा बताया था. उन्होंने कहा कि किसान शिवराज सिंह चौहान को बाय कहने वाले हैं. इसके बाद सीएम चौहान ने भी रामायण की चौपाई 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी' का उल्लेख करते हुए पलटवार किया. उन्होंने कहा है, 'कमलनाथ का खेती से कोई वास्ता नहीं है, वो किसानों की बात क्या जानेंगे? उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कमलनाथ रीवा जाकर हकीकत देखें.'
दरसअल, पूरे मामले की शुरुआत सोमवार को हुई, जब रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी हो गई है. इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए पूछा, 'वह कौन सी रिपोर्ट और कौन सा अध्ययन है, जिसके आधार पर आपने किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक होने का दावा किया है? कृपया उस रिपोर्ट को सार्वजनिक कीजिए.'
'बेचारे कमलनाथ किसान के बारे में क्या जानें?'
कमलनाथ ने आगे कहा, 'अगर मध्य प्रदेश के किसान उस रिपोर्ट को सच मान लेंगे तो मैं खुद आपका अभिनंदन करूंगा.' कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर यह भी आरोप लगाया, 'मध्य प्रदेश के 34 लाख से ज्यादा किसानों को डिफॉल्टर बना दिया है. किसान कर्ज माफी बंद करके किसानों के ऊपर अत्याचार किया है. आपने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दिया जाने वाला बोनस खत्म कर दिया है. आपने ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के शिकार हुए किसानों को आज तक मुआवजा नहीं दिया है.'
कमलनाथ के आरोप का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे अकेले रीवा का उदाहरण दे रहे हैं, जहां गेहूं का उत्पादन साढ़े चार गुना हो गया, कमलनाथ जाकर देख लें. धान का उत्पादन साढ़े पांच गुना हो गया. सरसों का उत्पादन 35 गुना हो गया. मूंग का उत्पादन सात गुना हो गया है. सीएम शिवराज ने कहा कि अब बेचारे कमलनाथ किसान के बारे में क्या जानें? खेती से कभी उनका वास्ता ही नहीं रहा.
दिग्विजय सिंह ने भी साधा सीएम शिवराज पर निशाना
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी कूदते हुए शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'हे प्रभु कोई इतना बड़ा झूठ कैसे बोल सकता है और वह भी किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री. हम कल्पना भी नहीं कर सकते. मध्य प्रदेश के किसानों यह आपको निर्णय करना है. जो शिवराज जी ने फसल के उत्पादन के नरेंद्र मोदी जी के सामने आंकड़े दिए हैं वे क्या सच हैं? सरासर झूठ.'
हे प्रभु कोई इतनी बड़ी झूठ बोल सकता है और वह भी किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री हम कल्पना भी नहीं कर सकते। मध्यप्रदेश के किसानों यह आपको निर्णय करना है। जो @ChouhanShivraj जी ने फसल के उत्पादन के @narendramodi जी के सामने आँकड़े दिये हैं वे क्या सच हैं? सरासर झूठ। @INCMP https://t.co/AkckOU25CI
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 25, 2023
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: छिंदवाड़ा में कांग्रेस की जीत नहीं पचा पा रही BJP, कमलनाथ को घेरने के लिए बनाया 'अमेठी प्लान'