Kamal Nath News Live: दिल्ली पहुंचे कमलनाथ, BJP में शामिल होने की अटकलों पर जीतू पटवारी बोले, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह...'

MP Politics News Live: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच वे दिल्ली पहुंच गए हैं.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 17 Feb 2024 08:27 PM
Kamal Nath News: कांग्रेस से नाखुश हैं कमलनाथ!

कमलनाथ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कामकाज के तरीके से कमलनाथ कांग्रेस से बेहद नाराज हैं. कमलनाथ ने करीब दो-तीन दिन पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी बात की थी. हालांकि उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. अभी तक उनकी पीएम मोदी या अमित शाह से मुलाकात नहीं हुई है.

Kamal Nath News: अब सज्जन सिंह वर्मा ने बदला 'X' प्रोफाइल

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी सोशल मीडिया के अपने प्रोफाइल से कांग्रेस का निशान हटा दिया है. इस पर उनकी प्रतिक्रिया आई है. सज्जन सिंह ने कहा कि कमलनाथ द्वारा डीपी से कांग्रेस पार्टी का निशान हटाने के कारण प्रतीकात्मक तौर पर उन्होंने ऐसा किया है. 

Kamal Nath News: पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का बयान

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि कमलनाथ बीजेपी में नहीं जाएंगे. वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जब वह नहीं जाएंगे तो विधायकों के बीजेपी जाने का सवाल पैदा नहीं होता. 

Jitu Patwari On Kamal Nath: जीतू पटवारी का बयान

जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ, सिंधिया की तरह नहीं हैं. कमलनाथ विचारधारा से ही कांग्रेसी हैं और वे पद-प्रतिष्ठा के लिए कभी भी अपना मत नहीं बदलते हैं.

Kirti Azad on Kamal Nath: कीर्ति आजाद का बयान

टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि ''कांग्रेस मुक्त भारत करते करते कांग्रेस युक्त भाजपा हो गई.''

Tajinder Bagga on Kamal Nath: तेजिंदर बग्गा का बयान

बीजेवाई के राष्ट्र सचिव तेजिंदर बग्गा ने कहा कि कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की खबर झूठी है.

Jitu Patwari On Kamal Nath: कोई सोच भी नहीं सकता है कमलनाथ कांग्रेस छोड़ सकते हैं- जीतू पटवारी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि संजय गांधी और कमलनाथ की कैमस्ट्री को सब ने देखा है. कमलनाथ जब चुनाव लड़े तब इंदिरा गांधी ने उन्हें तीसरे बेटे के रूप में मिलाया. पटवारी ने कहा कि मुझे याद है जब सिंधिया ने कांग्रेस की सरकार गिराई थी तब भी कांग्रेस कार्यकता कमलनाथ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था. कोई सपने में सोच सकता है कि इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है.

Kamal Nath News: कमलनाथ ने क्या कहा?

बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि ऐसी कोई बात होगी तो मैं आपको सबसे पहले बताऊंगा. जब उनसे कहा गया कि आप बीजेपी में जाने से इनकार नहीं कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इनकार की बात नहीं है, आप लोग कह रहे हैं...आप लोग उत्साहित हो रहे हैं.

Jitu Patwari On Kamal Nath: जीतू पटवारी ने क्या कहा?

कमलनाथ को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा गया, कोई भी नहीं सोच सकता कि वो कांग्रेस छोड़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

Kamal Nath News Live: मध्य प्रदेश की राजनीति में तूफान आने की अटकलें तेज हो गई हैं. लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.  छिंदवाड़ा दौरा बीच में ही कैंसिल कर कमलनाथ दिल्ली पहुंच गए हैं. 


बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आपको बताऊंगा.


सूत्रों के मुताबिक, समर्थक विधायक ने यहां तक दावा किया कि कमलनाथ के साथ 10 से 12 विधायक भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं. इससे पहले कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्रोफाइल से पार्टी का नाम और लोगो हटा दिया है. 


कमलनाथ और उनके बेटे के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर दिग्विजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा, ''उनकी कल रात कमलनाथ से बात हुई थी. वो छिंदवाड़ा में हैं और जिस व्यक्ति ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की हो, उस आदमी से आप उम्मीद कर सकते हैं कि वो कांग्रेस को छोड़कर जाएगा.'' 


बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली थी. इसके बाद कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह पार्टी ने जीतू पटवारी को अध्यक्ष बनाया. जीतू पटवारी ने कमलनाथ को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर कहा कि ये निराधार है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.