MP Congress News: मध्य प्रदेश की राजनीति में कमलनाथ को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच कमलनाथ के करीबी विधायक ने बड़ा दावा किया है. सूत्रों के मुताबिक, विधायक ने दावा किया कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ 19 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक बीजेपी और कमलनाथ की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं सामने आई है. सूत्रों ने यहां तक दावा किया कि कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ 10 से 12 विधायक और एक मेयर भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.


कमलनाथ कितने मजबूत?


मध्य प्रदेश के सीएम रहे
एमपी विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.
1980 में छिंदवाड़ा से पहली बार सांसद बने.
नौ बार छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए
पत्नी अल्का नाथ भी सांसद रहीं.
अभी बेटे नुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं.
एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं.


कमलनाथ को लेकर क्या बोले दिग्विजय सिंह?


कमलनाथ को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती. उन्होंने गांधी-नेहरू परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि कमलनाथ हमेशा साथ खड़े रहे है, ऐसा व्यक्ति बीजेपी के साथ कैसे जा सकता है.


क्यों नाराज है कमलनाथ?


कमलनाथ के बारे में कहा जाता है कि वो राज्यसभा जाना चाहते थे. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया. कांग्रेस ने अशोक सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बना दिया. कमलनाथ की 'नाराजगी' तब भी देखने को मिली जब वो अशोक सिंह के नामांकन में शामिल नहीं हुए थे. हालांकि, जब पार्टी ने अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया था तो कमलनाथ ने अशोक सिंह को शुभकामनाएं दी थीं.


यहां ये भी जानना जरूरी है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ही कांग्रेस का सीएम चेहरा था. लेकिन पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.


MP: कमलनाथ ने रद्द किया छिंदवाड़ा दौरा, नकुलनाथ ने 'X' बायो से हटाया पार्टी का नाम, क्या छोड़ेंगे कांग्रेस?