Kamal Nath To Join BJP: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं. जैसे ही कमलनाथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे मीडिया के कैमरों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. मीडिया ने कमलनाथ से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच में ही रोक दिया.
इस बीच कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आपको बताऊंगा. अटकलें लगाई जा रही है कि कमलनाथ और छिंदवाड़ा से सांसद उनके बेटे नकुलनाथ लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका दे सकते हैं.
करीबी विधायक का दावा
कमलनाथ के करीबी विधायक ने दावा किया कि 19 फरवरी को कमलनाथ, बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कमलनाथ साथ 10 से 12 विधायक, 2 नगर अध्यक्ष और एक मेयर भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
आलाकमान नाराज?
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कमलनाथ से नाराज हैं.
अब माना जा रहा है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. हालांकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विज सिंह ने तमाम अटकलों को खारिज किया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह पार्टी ने जीतू पटवारी को अध्यक्ष बनाया.