Jabalpur: नरेंद्र मोदी की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है. इसके बाद अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार से भी वैट कम करके जनता को और राहत देने की मांग उठने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि शिवराज सरकार भी जनता को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करो को कम करें. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लिया है, लेकिन केन्द्र सरकार की अपील पर प्रदेश की शिवराज सरकार ने अभी तक पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी भरकम वैट में कोई कटौती नहीं की है.


मुख्यमंत्री ने जताया आभार
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए दो ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन जी ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर कम करने की घोषणा की. इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री जी का प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन करता हूं."



क्या कहा पूर्व सीएम ने


कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि "शिवराज सरकार भी जनता को राहत प्रदान करने के लिये तत्काल पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले करो में कमी करे"



 


MP Gazab Hai: मुस्लिम युवकों की शादी के कार्ड पर छपी भगवान गणेश और राधाकृष्ण की फोटो, सोशल मीडिया पर है वायरल


मध्य प्रदेश के चार महानगरों में नए दाम


भोपाल में कटौती के पहले पेट्रोल 118.14 और डीजल 101.16 रुपए लीटर था.अब पेट्रोल 108.65 और डीजल 93.90 रुपए लीटर हो गया है.


इंदौर में कटौती के पहले पेट्रोल 118.16 और डीजल 101.29 रुपए प्रति लीटर था. अब पेट्रोल 108.68 और डीजल 93.96 रुपए प्रति लीटर हो गया है.


जबलपुर में कटौती के पहले पेट्रोल 118.16 और डीजल 101.20 रुपए लीटर था.अब पेट्रोल 108.63 और डीजल 93.91 रुपए लीटर हो गया है.


ग्वालियर में कटौती के पहले पेट्रोल 118.04 और डीजल 111.06 रुपए था. दाम कम होने के बाद अब पेट्रोल 108.54 और डीजल 93.80 रुपए प्रति लीटर हो गया है.


यह भी पढ़ें-


Sehore News: सीहोर के केमिकल फैक्ट्री में आग, दो लोगों की मौत, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक