MP Politics: 'आदिवासी बच्चों के लिए साफ खाने का इंतजाम भी नहीं कर पा रही सरकार' कमलनाथ का CM शिवराज पर हमला
MP Politics: रामपुर छापर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सोमवार 18 सितंबर की रात 100 से अधिक आदिवासी बच्चों की भोजन करने के बाद तबियत खराब हो गई थी.
Kamal Nath Target CM Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर में सरकारी ट्राइबल हॉस्टल में 100 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने के मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने सरकार को जमकर घेरा है. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से सवाल किया है कि आदिवासी समाज के बच्चों के साफ सुथरे भोजन का प्रबंध भी आखिर उनकी सरकार क्यों नहीं कर पा रही है? इस मामले में प्रशासिनक लापरवाही की बात भी कही जा रही है. टना के 24 घंटे बाद भी प्रशासन ने इस मामले में किसी पर जिम्मेदारी फिक्स नहीं की है. केवल दूसरी खाने का सैंपल लेकर जांच करने की बात कही जा रही है.
यह घटना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर से जाने के चंद घंटे बाद ही हुई. मुख्यमंत्री जबलपुर में आदिवासियों के गौरव से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. वहीं, बताया जा रहा है कि बीमार बच्चों की हालत में अब काफी सुधार है. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज मंगलवार की सुबह जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज पहुंचकर उपचार के लिए भर्ती एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. गौरतलब है कि रामपुर छापर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सोमवार 18 सितंबर की रात 100 से अधिक आदिवासी बच्चों को भोजन करने के बाद पेटदर्द और उल्टी होने पर जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज और समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य अब ठीक
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भर्ती होने के बाद से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए थे. एक एसडीएम पंकज मिश्रा को बच्चों के इलाज में कोऑर्डिनेशन करने के लिए तैनात किया गया था. प्रशासन का कहना है कि सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य अब ठीक है. उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने आज सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार के लिये भर्ती इन बच्चों से भेंट की और उनकी कुशल क्षेम जानी.