Kamal Nath on Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिय के 'झूठ बोले कौआ' काटे वाले बयान पर कमलनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया जो कुछ भी कहें, आम जनता गवाह है कि क्या कोई सौदा हुआ? किस प्रकार के फायदे उन्होंने उस वक्त हमारी सरकार से लिए सब जनता जानती है, मुझे इन चीजों का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है.'


गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते शुक्रवार (3 नवंबर को) कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'इन्होंने किसान माफी योजना और ऋण माफी योजना के 26 लाख फर्जी सर्टिफिकेट बंटवाए, मेरे हाथ से भी बंटवाए. पुरानी कहावत है झूठ बोले कौआ काटे, मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं." उनके इसी बयान पर कमलनाथ ने शनिवार को पलटवार किया है.






कमलनाथ ने कहा कि ज्योतिरादित्य जो कुछ कहें, आम जनता गवाह है. किस प्रकार का सौदा हुआ, किस प्रकार का फायदा उन्होंने कांग्रेस सरकार से लिया ये किसी से छुपा नहीं हैं.


जानकारी के लिए बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजिय सिंह भी कटाक्ष कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया के नहीं होने से कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया की बदौलत नहीं बल्कि अपनी  बदौलत बड़ी संख्या में सीटें जीती थीं. ग्वालियर और मुरैना में कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनाव में जीत हासिल की है. इसलिए इसका श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया को देना ठीक नहीं है. साल 2018 में भी कांग्रेस ने एकजुटता से चुनाव लड़ा था और इस साल भी एक साथ ही चुनाव लड़ेगी. 


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में रोजगार को लेकर कमलनाथ का वार, बोले- 'मंदिरों और मस्जिदों में जाने से नहीं बल्कि...'