(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: मान गए कमलनाथ? मध्य प्रदेश कांग्रेस की बैठक में हुए शामिल
Kamal Nath News: कमलनाथ के बीजेपी में जाने को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी, इस बीच वे कांग्रेस की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए हैं.
Kamal Nath Attends Congress Meeting: वर्षों पुराना कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच कमलनाथ आज कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए. कई दिन से अटकलों का बाजार गर्म है कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. इस बीच वह कांग्रेस की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए हैं.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कमलनाथ
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी कर रहे कमलनाथ भोपाल में आयोजित कांग्रेस की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ पटवारी सहित कई नेता मौजूद रहे. बीते तीन दिनों से जारी कमलनाथ-नकुलनाथ के बीजेपी में जाने का चैप्टर मानों खत्म सा हो गया है. कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की न्याय यात्रा के प्रदेश में आने को लेकर तैयारियों में जुट गई है. इसी सिलसिले में मंगलवार 20 फरवरी को राजधानी भोपाल में पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित अन्य नेता मौजूद रहे, जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनाकर काम करना शुरू कर दिया है.
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे कमलनाथ
वहीं, मंगलवार 20 फरवरी को बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने नहीं जा रहे. उनके कांग्रेस छोड़ने की खबरें महज़ अफवाह हैं और कुछ नहीं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मनोबल गिराने के लिए यह झूठी खबर बीजेपी ने फैलाई है. साथ ही, यह बताया कि 2 मार्च को राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश पहुंचेगी और इसमें कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ दोनों भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें: Kamal Nath: राहुल गांधी की यात्रा में कब शामिल होंगे कमलनाथ? करीबी नेताओं ने दी बड़ी जानकारी