Kamal Nath Birthday: चुनाव पूरा होते ही खत्म हुई राजनीतिक लड़ाई! CM शिवराज ने कमलनाथ को दी जन्मदिन की बधाई
MP Elections 2023: पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ का आज जन्मदिन है. कमलनाथ आज 77 साल के हो गए हैं. इस मौके पर सीएम शिवराज ने उनको जन्मदिन की बधाई दी है.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए एक दिन पहले यानी 17 नवंबर को वोटिंग हुई और अब तीन दिसंबर को आने वाले रिजल्ट का इंतजार है. मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से मुख्य चेहरा पूर्व सीएम कमलनाथ रहे, जबकि बीजेपी की तरफ शिवराज सिंह चौहान ही आकर्षण का केंद्र बने. खास बात यह है कि, चुनावी दौरान में सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे, लेकिन यह आरोप प्रत्यारोप का दौर वोटिंग के साथ ही खत्म हो गया है. आज पीसीसी चीफ कमलनाथ का जन्मदिन है, तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.
बता दें कि, पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ का आज जन्मदिन है. कमलनाथ आज 77 साल के हो गए हैं. जन्मदिन के मौके पर बीती रात 12 बजे से ही उनके भोपाल स्थित बंगले पर बधाईयों का दौर जारी है. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और कमलनाथ के समर्थक उन्हें बधाई देने के लिए भोपाल स्थित बंगले पर पहुंच रहे हैं. बधाईयों का यह सिलसिला आज सुबह भी जारी है. इधर राजनीति के मुख्य प्रतिद्वंदी शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर कमलनाथ को बधाई दी है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि, 'माननीय कमलनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. भगवान महाकाल से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.'
माननीय कमलनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 18, 2023
भगवान महाकाल से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। @OfficeOfKNath
1946 में हुआ था कमलनाथ का जन्म
इसी तरह पूर्व सीएम व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर कमलनाथ को बधाई देते हुए लिखा कि, 'पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के यशस्वी अध्यक्ष, माननीय कमलनाथ जी को जन्मदिवस की अनंत व अशेष शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके उत्तर स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं.' बता दें कि, पूर्व सीएम कमलनाथ का जन्म 18 नवंबर 1946 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. कमलनाथ दून स्कूल के छात्र रहे हैं और सेंट जेवियर्स कॉलेज के विश्व विद्यालय कलकत्ता से वाणिज्य स्नातक बीकॉम तक की पढ़ाई की है. वह 2004 से 2009 तक केंद्र की मनमोहन सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पद पर भी रहे.