Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) से सांसद और कमलनाथ (Kamal Nath) के बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) ने अपने एक्स और फेसबुक अकाउंट के बायो से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है. बताया जा रहा है कि 14 से 18 फरवरी तक नकुलनाथ का छिदवाड़ा में प्रोग्राम तय था, लेकिन वह आज (17 फरवरी) को अचानक दिल्ली जा रहे हैं.


वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर राजनीतिक गलियारे में पहले से ही कांग्रेस छोड़ने को लेकर चर्चाएं तेज हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस ने संगठन में बदलाव किया. राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले जीतू पटवारी को कमलनाथ की जगह प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. कांग्रेस ने तीन युवा नेताओं को कमान सौंपी. 


जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष, उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और सत्यदेव कटारे को उपनेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया. इसके बाद से ही कमलनाथ नाराज बताए जा रहे हैं. कमलनाथ कांग्रेस के कई बड़े कार्यक्रमों से दूर रहे, जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को बल मिला.

दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?
वहीं इस बीच कांग्रेस पार्टी के एक और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो डर रहे हैं या बिक रहे हैं, वही जा रहे हैं. हालांकि, कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'मेरी कल रात ही कमलनाथ जी से बात हुई है, वह छिंदवाड़ा में हैं.' अनुमान यह लगाया जा रहा है कि नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.



ये भी पढ़ें: MP: होमगार्ड से बदसूलुकी करने पर डॉक्टर का तबादला, मंत्री राजेंद्र शुक्ला बोले- 'इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं'