MP Politics: 'दीपक जोशी तो ट्रेलर हैं, आगे देखते जाइये...', चुनाव से पहले कमलनाथ ने बढ़ाई BJP की चिंता
MP Elections 2023: कमलनाथ ने कहा कि यह बजरंग दल बैन की बात कांग्रेस के घोषणापत्र में नहीं है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट पांच बार कह चुका है कि नफरत फैलाने वाले लोगों और संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
MP Assembly Elections 2023: एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) को और बड़ा झटका देने के संकेत दिए हैं. उन्होंने सिवनी जिले में कहा कि दीपक जोशी तो ट्रेलर हैं. कमलनाथ ने कहा- 'देखते जाइए, बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस में आएंगे.' इस दौरान उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
दरअसल, 6 मई को बीजेपी के दिग्गज नेता रहे दीपक जोशी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. दीपक जोशी पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता स्व. कैलाश जोशी के बेटे हैं. वह शिवराज सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. राजनीतिक जानकार दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने को बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पार्टी के कई और बड़े नेताओं के बारे में भी चर्चा है कि वे कांग्रेस के संपर्क में हैं.
'मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश'
कर्नाटक में बजरंग दल के विवाद पर कमलनाथ ने कहा कि यह कांग्रेस के घोषणापत्र में नहीं है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट पांच बार कह चुका है कि नफरत फैलाने वाले लोगों और संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए. जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय पर हमले से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है. जो लोग यह कर रहे हैं, वे याद रखें कि कल के बाद परसों भी आता है.
'प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला'
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. एक करोड़ युवा बेरोजगार हैं. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार प्रदेश में हैं. कमलनाथ का कहना था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की सुनामी है. हजारों लाख करोड़ रुपये कर्जा लिया जाता है. इस कर्ज से 25 फीसदी एडवांस लेकर कमीशन लिया जाता है. योजनाओं का फायदा लोगों को नहीं मिल रहा. कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. कमलनाथ ने अपने कार्यकाल के कामों को गिनाते हुए बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह, गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने की बात कही.
कार्यकर्ताओं से संवाद
कमलनाथ ने सिवनी जिले के उड़ेपानी में कार्यकर्ताओं और मंडल पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव की तैयारी में जुट जाओ. कमलनाथ ने आमसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना, बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया, लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह, केवलारी के पूर्व विधायक रजनीश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: MP News: एमपी की महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर देगी कांग्रेस? इस तारीख से योजना शुरू करने का एलान