Watch: छिंदवाड़ा में पुलिसकर्मी पर क्यों भड़के कमलनाथ? बोले- 'हमारा भी समय आएगा, हम भी...'
Kamal Nath News: कमलनाथ ने सभा के दौरान पुलिसकर्मी से कहा कि कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे, हमारा भी समय आएगा. आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए.

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिसकर्मी को चेतवानी देते नजर आ रहे हैं. छिंदवाड़ा के हरई में जनसभा संबोधित करते हुए कमलनाथ ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लिया है. कमलनाथ ने पुलिसकर्मी को फटकार लगाई.
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा, "मैं पुलिसवालों को कहता हूं, आप अपनी वर्दी की इज्जत करिए. सबसे पहले आप अपनी वर्दी की इज्जत करिए. टीआई कहां है, कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे, हमारा भी समय आएगा. आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए.
View this post on Instagram
'पुलिस जनता की सेवा के लिए'
उन्होंने आगे कहा, "यह मैं टीआई को कहता हूं. कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला जेब में रखते हैं, कुछ होते हैं बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं. यह टीआई ने बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है. दुख भी होता है, गुस्सा भी आता है. पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए है, जनता को सुरक्षित रखने के लिए. अगर यह किसी पार्टी के लिए कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं तो यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
ये भी पढ़ें
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगाई गईं लाइट्स चोरी, इतने लाख रुपये थी कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

