Kamal Nath on Rajya Sabha Candidacy: राज्यसभा चुनाव से पहले हाल ही में यह खबरें तेजी से चल रही थीं कि कमलनाथ राज्यसभा जाने का मन बना रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात भी की है. हालांकि, अब खुद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन अटकलों को विराम देते हुए स्पष्ट बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा नहीं जाना चाहते. इस बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं. 


गौरतलब है कि चार दिन पहले ही (शुक्रवार, 9 फरवरी को) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. राज्यसभा चुनाव से पहले इस मुलाकात का बड़ा सियासी अर्थ माना जा रहा था. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक राज्यसभा सीट मिलनी है. ऐसे में अटकलों का दौर जारी था कि शायद कमलनाथ ने सोनिया गांधी से राज्यसभा सीट अपने लिए मांगी है. 


छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट से भी उम्मीदवारी के थे कयास
वहीं, छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट पर भी कमलनाथ की उम्मीदवारी के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन उन्होंने मीडिया में आकर यह बात फिर स्पष्ट कर दी थी कि छिंदवाड़ा की सीट से वह नहीं बल्कि उनके बेटे नकुलनाथ ही कांग्रेस के कैंडिडेट होंगे. एआईसीसी के एलान के बाद नकुलनाथ ही लोकसभा उम्मीदवारी के लिए पर्चा भरेंगे.


किसान आंदोलन पर भी कमलनाथ ने रखी बात
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, 'मध्य प्रदेश की 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है. किसान ही आर्थिक गतिविधि को पैदा करते हैं. किराने की दुकान तब चलती है जब किसान की जेब में पैसा होता है. किसानों के साथ लगातार ये अन्याय होता रहा है. सबसे न्यूनतम मांग तो MSP की होनी चाहिए. कम से कम उन्हें सही भाव तो मिले, ये बहुत आवश्यक है.'


यह भी पढ़ें: MP Politics: कांग्रेस नेताओं को IT समन मिलने पर भड़के जीतू पटवारी, बोले- 'अभी यही नेता BJP में शामिल हो जाएं तो...'