(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Cabinet Expansion: शिवराज कैबिनेट विस्तार पर कमलनाथ-दिग्विजय सिंह का तंज, बोले- 'ये भ्रष्टाचार का विस्तार है...'
Opposition Reaction on MP Cabinet Expansion: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने तो राहुल लोधी के मंत्री बनने पर उनकी बुआ उमा भारती की सहमति पर प्रश्नचिन्ह लगाया है.
Kamal Nath Digvijaya Singh Reaction on MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में आज शनिवार (26 अगस्त) को तीन नए मंत्रियों ने शपथ है. विंध्य से चार बार के विधायक राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla), महाकौशल से सात बार के विधायक गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) और बुंदेलखंड से पहली बार के विधायक राहुल लोधी (Rahul Lodhi) लगभग तीन माह के लिए मंत्री बनाये गये है. एक सादे समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने तीनों विधायकों को शपथ दिलाई. हालांकि,अभी मंत्रियों को किस विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी, यह क्लियर नहीं है.
वहीं, विपक्षी कांग्रेस ने शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार पर कटाक्ष किया है. पीसीसी चीफ और कांग्रेस के सीएम इन वेटिंग कमलनाथ ने तंज करते हुए अपने ट्विटर (अब X) हैंडल पर लिखा, "जब कार्यकाल हो रहा है समाप्त और गिरने वाली है सरकार, तब मप्र में मंत्रिमंडल का हो रहा है विस्तार! विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार अब विस्तार क्या पूरा मंत्रिमंडल भी बदल दे तो भी हार निश्चित है. ये मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्रमंडली का विस्तार है."
'सरकार के दिन गिने-चुने बचे हैं'- दिग्विजय सिंह
इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने तो राहुल लोधी के मंत्री बनने पर उनकी बुआ उमा भारती की सहमति पर प्रश्नचिन्ह लगाया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "जब सरकार के दिन गिने-चुने बचे हैं, तब सत्ता में शामिल होकर ये कौन सा जनहितैषी काम कर लेंगे? अगर थोड़ा भी ज़मीर इनमें होता तो इस भ्रष्ट मंत्रिमंडल में शामिल ही नहीं होते. और क्या राहुल लोधी ने उमा भारती जी से स्वीकृति ले ली है?"
राजनीतिर विशेषज्ञों का कहना है कि सत्ता विरोधी लहर से निपटने, जातिगत समीकरणों का संतुलन बनाना और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बीजेरी ने शिवराज कैबिनेट का विस्तार किया है. इससे पहले, कैबिनेट का आखिरी विस्तार जनवरी 2021 में हुआ था. इस विस्तार के बाद भी कैबिनेट में एक और मंत्री के लिए जगह बची है. मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या सदन का 15 प्रतिशत हो सकती है और मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सदस्य हैं. ऐसे में यह आंकड़ा 35 तक जा सकता है.
यह भी पढ़ें: MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार के बाद CM शिवराज की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'चुनाव के बाद भी...'