(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: राज्यसभा चुनाव से पहले कमलनाथ की डिनर पार्टी, कौन-कौन नेता हुए शामिल?
Rajya Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से एक सदस्य को राज्यसभा जाना है. ऐसे में पूर्व सीएम कमलनाथ, जीतू पटवारी, अरुण यादव सहित अन्य नेताओं के नाम की चर्चा है.
Kamalnath Dinner Party: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने मंगलवार रात कांग्रेस (Congress) को विधायकों को डिनर दिया. इसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh), पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari), नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. भोपाल (Bhopal) के श्यामला हिल्स स्थित सरकारी आवास पर आयोजित डिनर पार्टी को राज्यसभा के नॉमिनेशन से जोड़करर देखा जा रहा है.
राज्यसभा के लिए कमलनाथ सहित इन नामों की चर्चा
मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से एक सदस्य को राज्यसभा जाना है. ऐसे में पूर्व सीएम कमलनाथ, जीतू पटवारी, अरुण यादव (Arun Yadav) सहित अन्य नेताओं के नाम की चर्चा है. डिनर में शामिल होने आए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कमलनाथ वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने कई बार डिनर पर बुलाया है. राज्यसभा उम्मीदवार का फैसला दिल्ली में चल रही मीटिंग में होगा, जबकि विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि कमलनाथ ही बताएंगे कि राज्यसभा कौन जाएगा. पार्टी का हर नेता चाहता है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाए.
राज्यसभा जाने के बारे में सोचा नहीं- कमलनाथ
वहीं पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि पार्टी सबसे मजबूत नाम तय करेगी. कमलनाथ राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम हैं. वो प्रदेश के वरिष्ष्ठ नेता है. हालांकि राज्यसभा जाने के मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंगलवार सुबह ही मीडिया से चर्चा में कहा कि राज्यसभा जाने के बारे में उन्होंने सोचा नहीं है. सोनिया गांधी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि राज्यसभा को लेकर उनकी कोई बातचीत किसी से नहीं हुई है. बता दें कि देश में कुल 56 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव किया जाना है. मध्य प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटें भी इसमें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- MP Rajya Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश से इन चार नेताओं को बीजेपी ने बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार