MP Politics: राज्यसभा चुनाव से पहले कमलनाथ का क्या है प्लान? भोपाल में अपने बंगले पर सभी विधायकों को कराएंगे भोज
Kamal Nath Dinner Party: विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला अवसर है जब पूर्व सीएम कमलनाथ सभी विधायकों को भोज दे रहे हैं. इस डिनर पार्टी को राज्यसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से प्रदेश की राजनीति में गर्माहट आ गई है. इस मामले को लेकर बीजेपी हालांकि मौन है, लेकिन कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है. इसी सिलसिले में मंगलवार 12 फरवरी पूर्व सीएम कमलनाथ ने भोपाल स्थित बंगले पर कांग्रेस विधायकों को डिनर पार्टी का आयोजन किया है.
बता दें, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस के 66 विधायकों ने जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी के 163 विधायकों जीते तो वहीं एक निर्दलीय विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. इधर प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों के लिए प्रदेश में एक बार फिर से राजनीति गर्मा गई है.
रात 8.00 बजे से डिनर पार्टी
पर्वू सीएम कमलनाथ ने आज कांग्रेस विधायकों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन रखा है. रात आठ बजे से भोपाल स्थित बंगले पर कमलनाथ ने भोजन का आयोजन किया है. बता दें विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला अवसर है जब पूर्व सीएम कमलनाथ सभी विधायकों को भोज दे रहे हैं.
इस डिनर पार्टी को राज्यसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. चार दिन पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इधर राज्यसभा की बात करें तो कमलनाथ सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, अरुण यादव सहित कई नेता भी दावेदारी जता रहे हैं.
कल से छिंदवाड़ा के दौरे पर
भोपाल में आज डिनर पार्टी के बाद कमलनाथ बुधवार 14 फरवरी से छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. कमलनाथ 14 फरवरी से 18 फरवरी तक छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे. वे 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे हर्रई पहुंचेंगे. दोपहर 1.45 बजे हर्रई से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा आकर कमलकुंज शिकारपुर में ठहरेंगे. वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ 18 फरवरी को सुबह 11.10 बजे छिंदवाड़ा से तामिया पहुंचेंगे और दोपहर 12.30 बजे तामिया से स्टेट हैंगर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.
कांग्रेस के पास एक मात्र सीट
बता दें 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छिंदवाड़ा की एक मात्र सीट बचाने में ही कामयाब हो सकी थी. यहां से पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद बने थे. शेष 28 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. अपने इसी गढ़ को बचाने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ फिर से अलर्ट हो गए हैं. यही कारण है कि वे पांच दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे के दौरान उनके साथ पुत्र नकुलनाथ भी मौजूद रहेंगे.