MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. हैकर्स द्वारा कमलनाथ के फेसबुक अकाउंट से कई वीडियो शेयर किए गए हैं. इसे लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस के मुताबिक हैकर्स इस पर असंगत सामग्री पोस्ट कर रहे हैं. अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. अचानक आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के फेसबुक अकाउंट हैक होने की खबर से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. 


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी द्वारा हार की समीक्षा को लेकर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. राज्य में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को नए पद के लिए कमलनाथ ने बधाई दी. इस बीच आज हैरान करने वाले मामले के रूप कमलनाथ के फेसबुक एकाउंट को हैक कर लिया गया है. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है. 









बता दें कि कांग्रेस नेता कमलनाथ सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं. वे विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर समय-समय पर जानकारी फेसबुक के जरिये देते हैं. फेसबुक पर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एक्स पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.


हैक होने के पहले कमलनाथ ने किया था ये पोस्ट


कमलनाथ ने आखिरी पोस्ट संजय गांधी की जयंती को लेकर किया था. इसमें उन्होंने लिखा, "भारतीय राजनीति में युवाओं को अभूतपूर्व स्थान दिलाने वाले स्वर्गीय श्री संजय गांधी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. पर्यावरण और सुनियोजित विकास को लेकर उनकी दृष्टि ने नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके साथ काम करने का जो अवसर मुझे मिला, वह सदा अविस्मरणीय रहेगा."  गौरतलब है कि आज संजय गांधी की जयंती है.


इसके बाद हैकर्स ने 4 वीडियो उनके फेसबुक अकाउंट पर शेयर किए हैं, जिसके बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. बहरहाल पार्टी का कहना है कि अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान ने फिर बदला अपना ट्विटर बायो, अब लिख डाली अपने 'दिल की बात'