Kamal Nath News: बीजेपी में जाने को लेकर कमलनाथ का पहला बयान, क्या कुछ बोले?
Kamal Nath Reaction: कांग्रेस के पुराने नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बागी होने की अटकलें काफी समय तक चलती रहीं, अब खुद कमलनाथ ने इस पर बयान देकर अटकलों पर विराम लगा दिया है.
Kamal Nath on News of Joining BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें कई दिन तक लगती रहीं. हालांकि, कुछ समय बाद इन अटकलों पर विराम लग गया जब कांग्रेस पार्टी के ही अन्य बड़े नेताओं ने कहा कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं. अब खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है. बीजेपी जॉइन करने के सवालों पर उन्होंने सवालिया लहजे में ही जवाब दिया, 'कभी मेरे मुंह से सुना कि मैं कहीं जा रहा हूं?'
गौरतलब है कि मंगलवार (27 फरवरी) कमलनाथ चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं, जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया. कमलनाथ ने उनके बीजेपी में जाने की अटकलों पर कहा कि उन्होंने कभी अपने मुंह से यह बात नहीं कही कि वह बीजेपी में जा रहे हैं या जाना चाहते हैं. ये खबरें सिर्फ मीडिया पर चल रही हैं.
अपनों के बीच छिन्दवाड़ा पहुँचा। pic.twitter.com/HY6jbzVcAq
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 27, 2024
यह भी पढ़ें: Harda Blast: हरदा पटाखा फैक्ट्री के मालिक राजेश-सोमेश अग्रवाल की संपत्ति होगी नीलाम, पीड़ितों को दी जाएगी राहत राशि