MP Politics: नर्सिंग कॉलेज घोटाले (Nursing College Scam) में सीबीआई (CBI) अधिकारियों की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश की सियासत गर्म है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासनकाल में व्यापम घोटाला, पटवारी घोटाला के बाद अब नर्सिंग कॉलेज घोटाला हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां करप्शन कर मामलों को दबा रही हैं.


कमलनाथ ने कहा, 'व्यापम घोटाले के आरोपियों को बीजेपी सरकार ने बचाने का काम किया. पटवारी घोटाले के आरोपी भी बच गए. महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार को भी बीजेपी सरकार ने दबा दिया.' उन्होंने बीजेपी सरकार से जवाब मांगा. गौरतलब है कि इन दिनों मध्य प्रदेश का नर्सिंग कॉलेज घोटाला सुर्खियों में है. साढे तीन सौ से ज्यादा नर्सिंग कॉलेज की जांच हुई थी. जांच में रिश्वत लेकर कई कॉलेजों को क्लीन चिट दे दी गई. पूरे मामले में सीबीआई ने अपने ही विभाग के अधिकारियों सहित प्राचार्य और संचालकों को गिरफ्तार किया है.


भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आमने-सामने कांग्रेस और बीजेपी


नर्सिंग कॉलेज घोटाले पर कांग्रेस बीजेपी को घेरने का काम कर रही है. बीजेपी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आरोपों का जवाब दिया. प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन हुआ है. मामला उजागर होने के बाद आरोपियों को हवालात भेज दिया गया है. नर्सिंग कॉलेज घोटाले में भी सीबीआई तक के अधिकारी सलाखों में पहुंच गये हैं.


उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए गंभीर है. प्रदेश में भ्रष्टाचार को पनपना नहीं दिया जाएगा. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, 'कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार उजागर नहीं होते थे. खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. 


MP Tourism Day: पर्यटकों से गुलजार हुई सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी, गर्मी की छुट्टियों पर लोगों को भाया 'मिनी कश्मीर'