Kamal Nath on CM Shivraj Singh Chouhan: चुनावी सिर पर आते ही मध्य प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि झूठ बोले बगैर उनका खाना नहीं पचता.
दरअसल, भोपाल में एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाम लिए बगैर कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके पास हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, दौलत और संपत्ति है इसलिए वह सीएम पद के उम्मीदवार हैं, लेकिन मेरे पास जनता है.
शिवराज सिंह ने कहा था कि उनके (कमलनाथ) के पास कार है, संपत्ति है दौलत है इसलिए वह कांग्रेस के नेता हैं, लीडर हैं और सीएम पद के उम्मीदवार हैं. यह कांग्रेस नेता ही कह रहे हैं. उन्होंने कहा था कि नेता का पैमाना यह हो गया है लेकिन हमारे पास जनता है. कांग्रेस यदि इस पैमाने पर अपने नेता तय करती है कि उनके पास सबकुछ है तो करती रहे, उनको मुबारक लेकिन लोकतंत्र में लीडर का यह मापदंड नहीं हो सकता, उन्होंने कहा कि मेरे पास जनता है.
'झूठ बोले बगैर शिवराज का खाना नहीं पचता'
वहीं शिवराज सिंह के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि झूठ बोले बगैर शिवराज सिंह का खाना नहीं पचता. उन्होंने कहा, 'मैं किसी इंडस्ट्री को नहीं चलाता, न ही मेरे पार कोई कंपनी है लेकिन सीएम शिवराज झूठ बोले बगैर अपना खाना नहीं पचा पाते.' उन्होंने कहा कि उनके पास मेरे खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वह मुझे बिजनेसमैन बता रहे हैं.
'कांग्रेस को मिलेंगे 174 से ज्यादा सीटें'
वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि ये सब चीजें कमलनाथ के पास तब से हैं जब उन्होंने 1980 में पहला चुनाव लड़ा, उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस और कमलनाथ के साथ है और 2023 में हमें 174 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
यह भी पढ़ें:
Watch: प्रीतम लोधी का हृदय परिवर्तन? पहले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को कहते थे 'पापी', अब हुए फैन