MP Elections: एमपी की राजनीति में भगवान महाकाल से जुड़ी हैं कई मान्यताएं, महाकालेश्वर की शरण में पहुंचे कमलनाथ
Ujjain Mahakaleshwar Temple: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल महाकालेश्वर के दरबार में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे. उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और महाकाल की सवारी में भी शामिल हुए.
Kamal Nath in Ujjain: तीनों लोकों के स्वामी अवंतिका नाथ भगवान महाकाल के आशीर्वाद के बिना सत्ता की चाबी नहीं हासिल नहीं की जा सकती है. शायद इसी वजह से राजनेताओं द्वारा लगातार भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर उनकी शरण में पहुंचने का सिलसिला जारी रहता है. सोमवार को राजाधिराज भगवान महाकाल की शरण में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे. वे भगवान महाकाल की सवारी में भी शामिल हुए.
सावन के छठे सोमवार भगवान महाकाल की शरण में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे. उन्होंने पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर विधि विधान के साथ भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की. इसके बाद में भगवान महाकाल की सवारी में शामिल हुए. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पालकी को कंधा भी दिया इसके बाद मंदिर से रवाना हो गए. इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भगवान महाकाल के दरबार में पहुंच चुके हैं. वे भी सावन के सोमवार परिवार सहित सवारी में शामिल हो चुके हैं. गौरतलब है कि चुनावी रण में उतरने से पहले नेताओं द्वारा भगवान महाकाल का आशीर्वाद जरूर लिया जाता है. विधानसभा चुनाव ही नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में भी बड़ी संख्या में राजनेता भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं.
कमलनाथ के आगमन पर पोस्टर से पटा उज्जैन
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उज्जैन आगमन पर शहर के आसपास कांग्रेस नेताओं ने बड़ी संख्या में पोस्टर लगाए. खासतौर पर विधानसभा टिकट के दावेदारों ने अपनी दावेदारी और शक्ति प्रदर्शन को पोस्टरों के माध्यम से भी पेश किया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. सवारी में भी आज काफी भीड़ रहने वाली है. महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार की दोपहर तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद ले लिया था. स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने की वजह से उज्जैन में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने डेरा डाल रखा है.
विधानसभा चुनाव 2018 में भी उज्जैन से हुआ था शंकानाथ
विधानसभा चुनाव 2018 में भी कांग्रेस ने उज्जैन से चुनावी प्रचार की शुरुआत की थी. कमलनाथ के नेतृत्व में तराना विधानसभा से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की गई थी. इस दौरान भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए कमलनाथ उज्जैन पहुंचे थे. अब एक बार फिर विधानसभा चुनाव 2023 के पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महाकाल के दरबार में पहुंच चुके हैं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव का शंखनाद उज्जैन से ही कर चुकी है.