Pandit Pradeep Mishra Katha in Chhindwara: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज से 5 दिन तक राजनीति से दूर रहकर धर्म में लीन रहेंगे. पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ में आज से अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा शुरु होने जा रही है. कथा से 5 सितंबर से 9 सितंबर तक जारी रहेगी. पंडित प्रदीप मिश्रा एक दिन पहले ही छिंदवाड़ा पहुंचे हैं, जहां उनकी भव्य शोभायात्रा निकाली गई. कथा में लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जिसे देखते हुए पुलिस ने छिंदवाड़ा में रुट डायवर्ट किए हैं.
पांच दिन तक चलेगी कथा
शिव महापुराण की सोलह सोमवार के महत्त्व की कथा आज से नौ सितंबर तक पांच दिन चलेगी. वहीं कथा से पहले प्रदीप मिश्रा हेलीकॉप्टर से शिकारपुर स्थित कमलनाथ के आवास पर पहुंचे यहां कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने उनका तिलक लगाकर और हार पहनाकर स्वागत किया. कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा का चरण छूकर आशीर्वाद लिया.
नकुलनाथ के साथ निकाली शोभायात्रा
इसके बाद प्रदीप मिश्रा नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए. इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ा. प्रदीप मिश्रा ने सनरूफ वाली गाड़ी से श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकारा. पंडित प्रदीप मिश्रा की शोभायात्रा में सांसद नकुलनाथ शामिल हुए. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा छिंदवाड़ा की पावन धरा भगवान शिव की है. यहां शिव और हरी का मिलन हुआ है.
वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है. ऐसे में पांच पार्किंग बनाई गई हैं. इसमें छिंदवाड़ा के भक्तों के लिए तीन पार्किंग बनाई गई हैं. इसके अलावा नागपुर की तरफ से आने वाले भक्तों के लिए दो पार्किंग बनाई गई हैं. इनके अलावा एक पार्किंग मंदिर के पीछे बनाई गई है. इस खास पार्किंग में वीवीआईपी की गाड़ियां ही पार्क की जाएंगी.
छिंदवाड़ा से सचिन पांडेय की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें