MP News: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के 19 हजार से ज्यादा पटवारी हड़ताल (Patwari Strike) पर हैं. पटवारियों की हड़ताल को आज 8 दिन पूरे हो गए हैं. इधर पटवारियों के साथ हुई मारपीट और एफआईआर दर्ज मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने सोशल मीडिया एक्स कर लिखा कि कांग्रेस की सरकार आई तो पटवारियों पर दर्ज एफआईआर वापस होगी.


पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेद्र सिंह बाघेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि हड़ताल पर जाने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री गोविंद सिंह सहित अनेक प्रमुख अफसरों से मुलाकात भी की, फिर भी मांग पूरी नहीं हुई, इसलिए मजबूरी में हड़ताल पर जाना पड़ा. प्रदेश अध्यक्ष बाघेल ने बताया कि 26 मई को रमेशचंद्र शर्मा के नेतृत्व में सीएम मिलने गए थे. हमसे पंचायत बुलाकर मांगों का निराकरण करने की बात कही थी. 26 अगस्त को तिरंग यात्रा निकालने से पहले भी वल्लभ भवन में अफसरों से बातचीत की, किसी ने भी पटवारियों की पंचायत बुलाने की तारीख नहीं दी.


उपेंद्र सिंह बाघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों से मिलने के बाद जब हतोत्साहित हो गए तो हमें हड़ताल पर जाना पड़ा. उन्होंने बताया कि करीब 25 साल से ग्रेड-पे और प्रमोशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने ध्यान नहीं दिया है. अब हमने कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी है. आज हम भगवान के शरण में जाकर प्रार्थना करेंगे कि हमारी मांगें पूरी हो जाए. 


कमलनाथ ने साधा निशाना
इस मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि ''भोपाल में कल जिस तरह से चयनित पटवारियों को शिवराज सरकार ने पुलिस से लात घूंसों से पिटवाया और बहन बेटियों तक को नहीं छोड़ा और फिर उनमें से बहुत से चयनित पटवारी के खिलाफ  प्रकरण दर्ज कर दिया, वह सरासर चोरी और सीनाजोरी का मामला दिखता है. पटवारी भर्ती परीक्षा में जिस कॉलेज में सबसे ज्यादा धांधली हुई वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े विधायक का है. इस घोटाले में सत्ता से जुड़े अन्य लोग भी संदिग्ध हैं. लेकिन इन आरोपियों पर कोई कार्रवाई करने की जगह उन योग्य अभ्यर्थियों के ऊपर जुल्म ढाया जा रहा है और मुकदमे लगाए जा रहे हैं जिन्होंने योग्यता के बल पर परीक्षा पास की.''



सरकार आई तो वापस होंगे मुकदमे
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे लिखा, '' शिवराज जी आपका कमीशन राज मध्य प्रदेश के भविष्य को अंधकार में डाल रहा है और युवा इस बात को अच्छी तरह समझ रहे हैं. आप जिन नौजवानों पर अत्याचार कर रहे हैं. वे आपसे इसका पूरा हिसाब लेंगे. मैं चयनित पटवारियों को भरोसा दिलाता हूं कि अगर शिवराज सरकार आपसे मुकदमे वापस नहीं लेती और आपके साथ न्याय नहीं करती तो कांग्रेस सरकार में आपके मुकदमे वापस लिए जाएंगे और आपके साथ न्याय किया जाएगा.''


ये भी पढ़ें- MP Elections: प्रत्याशियों के नाम पर मंथन के बीच कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी से जुड़े तीन बडे़ नाम, इन्हें मिली जिम्मेदारी