Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बीच कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) इस पर कुछ बोलने से बचते दिखे. हालांकि राजीव शुक्ला से जब मौजूदा घटनाक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से बस इतना ही कहा कि ''हमने सुना है कि ऐसा कुछ नहीं है.'' वहीं, नकुलनाथ से जुड़ी खबरों को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.


कमलनाथ कल (17 फरवरी) दिल्ली पहुंचे थे जिससे माना जा रहा था कि किसी भी वक्त आधिकारिक ऐलान हो सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. कमलनाथ न तो बीजेपी में जाने को लेकर मीडिया के सामने इनकार कर रहे हैं और न ही हांमी भर रहे हैं. जिससे सस्पेंस बना हुआ है. उन्होंने रविवार को यह कहकर चुप्पी साध ली कि उनकी किसी से बात नहीं हुई और वह किसी की तेरहवी में जा रहे हैं.  उधर, उनके करीबी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का भी लगातार बयान आ रहा है और उन्होंने कहा कि कमलनाथ पर भी केंद्रीय एजेंसियों का दबाव बनाया जाएगा लेकिन वह किसी के दवाब में आने वाले व्यक्ति नहीं हैं. 






प्रदेश कांग्रेस में मची हुई है हलचल
उधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी इसका खंडन कर चुके हैं और बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा करार देते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि उनके कांग्रेस छोड़ने की बात सपने में भी नहीं सोची जा सकती. हालांकि माना जा रहा है कि कमलनाथ कांग्रेस और पार्टी की कार्यशैली से खुश नहीं हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात की थी. वहीं, दिग्विजय सिंह की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व उनके संपर्क में है. कमलनाथ के निर्णय का इंतजार वे विधायक और पूर्व मंत्री भी कर रहे हैं जो उनके समर्थक माने जाते हैं. माना जा रहा है कि अगर कमलनाथ ने बीजेपी का रुख किया तो वे भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- MP News: स्टेट ऑफ आर्ट ब्रीडिंग सेंटर बना इंदौर का जू, 1300 से ज्यादा हैं वन्य प्राणियों की संख्या