Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) से कांग्रेस (congress) सांसद नकुलनाथ (Nakul Nath) के सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का लोगो हटाने के बाद और अचानक से कमलनाथ (Kamal Nath) और नकुलनाथ के दिल्ली जाने के बीच सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम कमलनाथ तेजी से छा गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैशटैग कमलनाथ ट्रेंड कर रहा है. साथ ही पूर्व सीएम की आईडी भी तेजी से ट्रेंड कर रही है.
नकुलनाथ के सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का लोगो हटाने के बाद अब कमलनाथ के समर्थकों में सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का लोगो हटाने की होड़ सी मच गई है. कमलनाथ के करीब व मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिहं वर्मा ने भी अपने एक्स अकाउंट से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है. पहले हाथ के पंजे के चिन्ह के साथ उनकी फोटो लगी थी, लेकिन अब किसी भी पार्टी का लोगो नहीं है. बता दें इधर शनिवार को कमलनाथ और नकुलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं.
नरेंद्र सलूजा ने लिखा जय श्री राम
इन सब अटकलों के बीच बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म 'एक्स' पर 'जयश्री राम लिख दिया है.' सलूजा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कमलनाथ और उनके सांसद बेटे का फोटो डालकर जय श्री राम लिखा है. बता दें जब नरेंद्र सलूजा कांग्रेस में थे, तब वह कमलनाथ के करीबी मानें जाते थे.
इससे पहले भी कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगी थीं. लेकिन इससे पहले कमलनाथ ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था. नौ बार के सांसद, दो बार विधायक, राज्य के पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ की पहचान कद्दावर नेता के तौर पर होती है.
माना जाता है कि कमलनाथ की इच्छा थी कि इस बार पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. कांग्रेस ने अशोक सिंह को उम्मीदवार बना दिया. सूत्रों के मुताबिक, उनकी नाराजगी इस बात से और बढ़ गई. वो पार्टी के उम्मीदवार के नामांकन में भी शामिल नहीं हुए थे.