MP Politics: कमलनाथ के साथ करीबी नेताओं की बैठक खत्म, कांग्रेस छोड़ने को लेकर साफ किया रुख
Kamal Nath News: कमलनाथ के करीबी नेता मनोज मालवे ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. अब वह और उनके बेटे नकुलनाथ अचानक कांग्रेस कैसे छोड़ सकते हैं.
![MP Politics: कमलनाथ के साथ करीबी नेताओं की बैठक खत्म, कांग्रेस छोड़ने को लेकर साफ किया रुख Kamal Nath Meeting with Congress MLA ahead of news of joining BJP Manoj Malve Says Kamal Nath Staying in Congress MP Politics: कमलनाथ के साथ करीबी नेताओं की बैठक खत्म, कांग्रेस छोड़ने को लेकर साफ किया रुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/8fb24d03b3d2ade007b59ab2a8ab41c41708329908907584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamal Nath Meeting with Congress MLA: कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने करीबी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद मनोज मालवे ने कहा कि कमलनाथ ने पूरा जीवन कांग्रेस को दिया है, पूरा जीवन बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है तो वो कांग्रेस कैसे त्याग सकते हैं. जब कमलनाथ नहीं जाएंगे तो नकुलनाथ कैसे जा सकते हैं?
ताउम्र कांग्रेस में रहेंगे कमलनाथ, समर्थकों का दावा
ताजा जानकारी के मुताबिक कमलनाथ के आवास पर ही दो घंटे की बैठक हुई. कई लोग इस बैठक में शामिल होने और उनसे मिलने आए थे. बैठक के बाद तिरुपति कनकिया ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि कमलनाथ ने मीटिंग में साफ तौर पर कहा है कि वह कल भी कांग्रेसी थे, आज भी कांग्रेसी हैं और ताउम्र कांग्रेस में रहेंगे.
कुछ समय में कमलनाथ भी मीडिया से रूबरू होकर अपना मत स्पष्ट कर सकते हैं. 'नाथ' समर्थक नेताओं का कहना है कि कांग्रेस में अंदरूनी मतभेद ज़रूर था लेकिन मन भेद नहीं रहा. जो भी विवाद था वह सब सुलझ गया है. कमलनाथ कांग्रेस को छोड़कर कहीं कहीं नहीं जाएंगे.
नकुलनाथ को लेकर भी रुख स्पष्ट?
वहीं, कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं, उस पर भी कमलनाथ के समर्थकों ने बयान दिया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए तिरुपति कनकिया ने कहा कि जब पिता नहीं जाएंगे तो बेटा उन्हें छोड़ कर कहां जा सकता है?
गौरतलब है कि कमलनाथ के बगावती तेवर देखते हुए कांग्रेस की टेंशन कुछ बढ़ गई है. इसी के चलते आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें सभी विधायकों को तलब किया गया है. इस मीटिंग में विधायकों से एक-एक कर के बात की जाएगी और यह जानने की कोशिश की जाएगी कि अगर कमलनाथ कांग्रेस से अलग होते भी हैं तो इसमें विधायकों का क्या मत है?
यह भी पढ़ें: बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच नकुलनाथ बोले, 'देशभक्ति की भावना हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)