Sajjan Singh Verma on Kamal Nath: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान आया है. वह कमलनाथ के घर उनसे मिलने पहुंचे हैं. इसी के साथ ये जानकारी सामने आई है कि कमलनाथ अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं. इसके बाद मीडिया से बात करेंगे. यानी हो सकता है कि आज कमलनाथ अपने फैसले को लेकर चुप्पी तोड़ सकते हैं.


सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'अभी हमारी कमलनाथ के साथ बैठक है और इस बैठक के बाद कमलनाथ आप लोगों से (मीडिया) बात करेंगे.' जानकारी के लिए बता दें कि कमलनाथ के बगावती सुर देखते हुए कांग्रेस टेंशन में आ गई है और इसी के साथ पार्टी अब डैमेज कंट्रोल की तैयारी में लग गई है. कांग्रेस नेतृत्व ने मंगलवार 20 फरवरी को पार्टी की एक बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें सभी विधायकों को शामिल होने के लिए कहा गया है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई रणनीतिकार शामिल होंगे.


कांग्रेस को डर है कि कमलनाथ और नकुलनाथ अगर पार्टी छोड़ते हैं तो उनके पीछ कई समर्थक विधायक भी ऐसा करेंगे और लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है. यह डैमेज अगर समय पर कंट्रोल नहीं किया गया तो कांग्रेस के लिए बड़ी समस्या पैदा हो सकती है. इसलिए बिना देरी किए कांग्रेस नेतृत्व ने यह बैठक बुलाई है.


जीतू पटवारी का दावा- कहीं नहीं जा रहे कमलनाथ
जीतू पटवारी का दावा है कि कमलनाथ की वर्षों की निष्ठा पर सवाल उठाया जा रहा है. मीडिया में जो बातें आ रही हैं, वह केवल भ्रम मात्र हैं और कुछ नहीं. जीतू पटवारी ने मीडिया में जानकारी दी है कि कमलनाथ कहते हैं, 'मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा.'


यह भी पढ़ें: Kamal Nath: 'मैं कांग्रेसी था ...', BJP में जाने की अटकलों के बीच जीतू पटवारी से क्या-क्या बोले कमलनाथ?