Kamal Nath Meeting With Sonia Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीते शुक्रवार 9 फरवरी को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक राज्यसभा (MP Rajya Sabha Election 2024) सीट मिलनी है और सूत्रों का मानना है कि कमलनाथ ने सोनिया गांधी से राज्यसभा सीट अपने लिए मांगी है. कमलनाथ पहले ही अपने बेटे नकुलनाथ के लिए छिंदवाड़ा से लोकसभा सीट की उम्मीदवारी का एलान कर चुके हैं. इसी के साथ अब ये खबरें सामने आ रही हैं कि वह राज्यसभा में जाना चाहते हैं. 


नकुलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव में उतरेंगे
हाल ही में कमलनाथ ने यह बात कंफर्म की थी कि AICC से नॉमिनेट किए जाने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उनके बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से चुनावी मैदान में उतरेंगे. पहले खुद नकुलनाथ ने स्टेज से इस बात की घोषणा की थी, फिर अगले दिन पिता कमलनाथ का बयान आया था. नकुलनाथ छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद भी हैं और अगली बार फिर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं. बेटे नकुलनाथ के एलान के बीच कमलनाथ का सोनिया गांधी से मिलना राजनीतिक तौर पर अहम माना जा रहा है. 


27 फरवरी को है राज्यसभा चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हैं, जिन पर 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. ये सीटें 2 अप्रैल को खाली होने वाली हैं. ऐसे में इलेक्शन कमीशन ने इन पांच सीटों सहित कुल 56 सीटों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके लिए 15 फरवरी को नामांकन, 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 20 फरवरी तक नाम वापसी और 27 फरवरी के बाद नतीजे आएंगे. इस बार मतदान मतपत्रों के जरिए करवाया जाएगा और सभी 230 सदस्य वोटिंग का हिस्सा होंगे. 


यह भी पढ़ें: MP News: इनकम टैक्स विभाग नहीं लेगा हनुमानजी से 3.5 करोड़ टैक्स, अन्य मंदिरों के लिए नजीर बना फैसला