Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जारी है. आज शाम दोनों ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का अहम बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं लगातार कमलनाथ के संपर्क में हूं. कांग्रेस आलाकमान उनसे चर्चा कर रहा है.
कांग्रेस नेता ने मीडिया के सवालों क्या कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे? का जवाब देते हुए कहा कि 'उनके जैसा व्यक्ति जिसने कांग्रेस से शुरुआत की, जिसे हम सभी इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा मानते जाते हैं, उन्होंने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया और कांग्रेस पार्टी के स्तंभ रहे हैं. वह केंद्र में कैबिनेट मंत्री, राज्य कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें सभी पद मिले हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि वह पार्टी छोड़ देंगे.'
पहले क्या बोले थे दिग्विजय सिंह?
वहीं इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों को लेकर मीडिया पर ही सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा कि आप लोग जब तक सनसनीखेज खबरें नहीं देंगे तो कौन देखेगा? उन्होंने कहा था कि उनकी कल रात कमलनाथ से बात हुई थी. वह छिंदवाड़ा में हैं और जिस व्यक्ति ने अपने सियासी जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की हो, उस आदमी से कोई उम्मीद नहीं कर सकता है कि वह कांग्रेस को छोड़कर जाएगा.