Kamal Nath: 'नेहरू-गांधी परिवार के सबसे बड़े शुभचिंतक हैं कमलनाथ, अटकलों में दम नहीं', कांग्रेस के इस नेता का दावा
Kamal Nath News: कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (PC Sharma) ने कहा कि ये कभी संभव नहीं है कि कमलनाथ कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे. यह सब मीडिया की अटकलें हैं.
![Kamal Nath: 'नेहरू-गांधी परिवार के सबसे बड़े शुभचिंतक हैं कमलनाथ, अटकलों में दम नहीं', कांग्रेस के इस नेता का दावा Kamal Nath News Madhya Pradesh Congress Leader PC Sharma Reaction On Kamal Nath Joining BJP Kamal Nath: 'नेहरू-गांधी परिवार के सबसे बड़े शुभचिंतक हैं कमलनाथ, अटकलों में दम नहीं', कांग्रेस के इस नेता का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/96543de2a1ec1cf4d2dac2ea88741c9e1708244225100957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश में कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस इन अटकलों को सिरे से खारिज कर रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की खबरों को कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने भी अफवाह करार दिया है. पीसी शर्मा ने साफ तौर से कहा है कि उन्होंने कमलनाथ की कार्यशैली को बेहद ही करीब से देखा है और ये कभी संभव नहीं है कि वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के जल्द ही बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं. बताया ये भी जा रहा है कि नकुलनाथ को लोकसभा चुनाव में बीजेपी टिकट भी दे सकती है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पहले ही ऐसी खबरों को भ्रामक बता चुके हैं. वहीं अब कांग्रेस के बड़े नेता पीसी शर्मा भी इसे बेकार की बात कह रहे हैं.
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने और क्या कहा?
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा- ''मैंने कमलनाथ की कार्यशैली को बहुत करीब से देखा है, यह संभव नहीं है कि वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे. यह सब मीडिया की अटकलें हैं और उन्होंने (कमलनाथ) यह भी कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. जहां तक मुझे पता है, सोनिया जी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार उनसे बात कर रहे हैं. मुझे इन अटकलों में कोई दम नहीं दिखता है.'' उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि जब पहली बार जब कमलनाथ ने चुनाव लड़ा था, तब पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने कहा था कि कमलनाथ उनके तीसरे बेटे हैं.
बीजेपी के लिए क्यों अहम हैं कमलनाथ?
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव नजदीक है और बीजेपी की नजर छिंदवाड़ा सीट पर है. देश में मोदी लहर में भी छिंदवाड़ा से बीजेपी का सांसद नहीं है. साल 2014 और 2019 में कमनाथ के परिवार की जीत हुई थी. 2023 में विधानसभा चुनाव में भी छिंदवाड़ा क्षेत्र की सभी 7 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत के लिए कमलनाथ बीजेपी के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Kamal Nath: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर छाए कमलनाथ, 'X' पर कर रहे ट्रेंड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)