(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
छिंदवाड़ा में वोटिंग के बाद से कमलनाथ-नकुलनाथ नदारद, क्या कर रहे दिग्विजय सिंह और शिवराज चौहान?
Kamal Nath News: मध्य प्रदेश में 8 लोकसभा सीटों पर 13 मई को वोटिंग के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि पूर्व सीएम कमलनाथ की सक्रियता नहीं दिख रही.
MP Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के लिए लगातार सक्रिय रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले चरण की वोटिंग के बाद से ही नदारद हैं. साथ ही उनके सांसद बेटे की भी मध्य प्रदेश में सक्रियता नहीं दिख रही है. इसके विपरीत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह तीसरे चरण की वोटिंग के बाद अब चौथे चरण के लिए अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में सक्रिय हो गए हैं.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज (9 मई) से मालवा निमाड़ के दौरे पर रहेंगे, जबकि कल 10 मई से शिवराज सिंह चौहान मालवा निमाड़ में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मैदान से गायब, सोशल मीडिया पर एक्टिव
बता दें मध्य प्रदेश में पहले चरण में छह संसदीय सीटों पर मतदान हुए थे. पहले चरण में प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट भी शामिल थी. छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नकुलनाथ मैदान में थे. नकुलनाथ के प्रत्याशी होने की वजह से कमलनाथ और उनका परिवार पूरी तरह से सक्रिय था, लेकिन पहले चरण की मतदान प्रक्रिया के बाद से ही कमलनाथ और नकुलनाथ ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है. हालांकि कमलनाथ सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं और बीजेपी पर लगातार सवाल उठा रहे हैं.
भाजपा शुरू से इस चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही थी लेकिन भटकाते-भटकाते अब ख़ुद ही भटक गई है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 9, 2024
इस लोकसभा चुनाव में जनता का मानस अब स्पष्ट बन चुका है। इंडिया के लोग इंडिया गठबंधन को सत्ता की चाभी सौंपने वाले हैं।
भाजपा का नेतृत्व देश के किसान, नौजवान, महिलाओं, सरकारी…
मध्य प्रदेश में अब आखिरी और चौथे चरण का मतदान होना शेष बचा है. ऐसे में कमलनाथ की सक्रिय राजनीति से दूरी चर्चा का कारण बनी हुई है. ठीक इसके बाद विपरीत प्रदेश के दो पूर्व सीएम दिग्विजय व शिवराज सिंह चौहान स्वयं प्रत्याशी होने के बावजूद प्रदेश भर में अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते रहे. अब जबकि इन दोनों ही पूर्व सीएम की सीटों पर मतदान हो गए तो वे चौथे चरण में प्रदेश की 8 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए जुट गए हैं.
दो दिवसीय दौरे पर दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री, राज्य सभा सांसद और कांग्रेस के स्टार प्रचारक दिग्विजय सिंह 9 मई से 11 मई तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया दिग्विजय सिंह आज गुरूवार को कार द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे शिवगढ़, सैलाना पहुंचेंगे और वहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
सिंह दोपहर 3.30 बजे शिवगढ़ से प्रस्थान कर शाम 4 बजे रतलाम पहुंचेंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम 6 बजे रतलाम से प्रस्थान रात्रि 9.30 बजे बड़वानी पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन शुक्रवार 10 मई सुबह 10.30 बजे बड़वानी से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे राजपुर पहुंचकर वहां जनसंपर्क और रोड-शो करेंगे, तत्पश्चात दोपहर 1 बजे राजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2 बजे राजपुर पहुंचकर महेश्वर पहुंचेगे ओर वहां जनसंपर्क एवं रोड शो करेंगे. शाम 4 बजे महेश्वर से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे शामगढ़ पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे.
तीसरे दिन 11 मई, शनिवार को 11.30 शामगढ़ से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गरोठ पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे, तत्पश्चात दोपहर 1 बजे गरोठ से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे सीतामऊ पहुंचकर वहां आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे सीतामऊ से प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे जावरा पहुंचेंगे और स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. सिंह शाम 5 बजे जावरा से प्रस्थान रात्रि 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.
शिवराज सिंह जाएंगे खंडवा
विदिशा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान की सीट पर मतदान होने के बाद अब वह मालवा निमाड़ सीटों के लिए सक्रिय हो गए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कल खंडवा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. चौहान कल बूंदी में दोपहर 1 बजे, सिंगोट में दोपहर 3 बजे और खकनार में शाम 5 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता गोविंद मालू का निधन, कल तक रख रहे थे पार्टी का का पक्ष