(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्य प्रदेश में वोटिंग खत्म होने के बाद कमलनाथ को क्या लग रहा है? एक पोस्ट में बताई पूरी बात
MP Lok Sabha Elections: कमलनाथ ने कहा कि इंदौर और खजुराहो में विपक्ष के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान से बाहर किया गया. उन्होंने कहा कि एमपी की जनता बुद्धिमान है, लोकतंत्र पर हुए हमले का जवाब देगी.
Kamal Nath on MP Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव संपन्न हो गया है. 19 अप्रैल से लेकर 13 मई तक चार चरणों में एमपी की जनता ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए वोट कर दिया है, जो अब ईवीएम और बैलट बॉक्स में बंद हैं. अब इंतजार है 4 जून का, जब यह फैसला हो जाएगा कि एमपी की 29 सीटों पर किस पार्टी के सांसद बनेंगे.
इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर एक बड़ा बयान दिया. कमलनाथ ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार मतदाताओं ने कांग्रेस के घोषणापत्र को अपना आशीर्वाद दिया है.
चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। जनता का उत्साह और कार्यकर्ताओं की मेहनत देखकर यह स्पष्ट दिखाई देता है कि मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को अपना आशीर्वाद दिया है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2024
मध्य…
'लोकतंत्र पर हुए हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी जनता'- कमलनाथ
कमलनाथ ने लिखा, "चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. जनता का उत्साह और कार्यकर्ताओं की मेहनत देखकर यह स्पष्ट दिखाई देता है कि मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को अपना आशीर्वाद दिया है."
कमलनाथ ने कहा, "मध्य प्रदेश की जनता बुद्धिमान है और उसने देखा कि किस तरह इंदौर और खजुराहो में बीजेपी के इशारे पर विपक्ष के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान से बाहर कर दिया गया. मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र पर हुए इस हमले का मुंहतोड़ जवाब प्रदेश की जनता ने दिया है."
कमलनाथ का बीजेपी पर बड़ा हमला
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आगे कहा, "मध्य प्रदेश के नागरिकों को घोषणा तथा झूठ में फर्क करना बखूबी आता है. जनता यह भी जानती है कि कौन से लोग चुनाव के समय गारंटियां देते हैं और चुनाव के बाद उनसे मुकर जाते हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसका एक ही सिद्धांत है कि प्राण जाए, पर वचन न जाए. लोकतंत्र के पर्व में शांतिपूर्ण भागीदारी करने के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और मध्य प्रदेश की जनता का अभिनंदन. मुझे पूरा विश्वास है कि सत्य की जीत होगी."
यह भी पढ़ें: Watch: परम मित्र के निधन पर शिवराज सिंह चौहान ने बयां किया दर्द, बताया सुशील मोदी से कैसे हुई थी गहरी दोस्ती