MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2008 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से कर्ज माफी का जो वादा किया था, वह पूरा नहीं किया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए यह आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव 2008 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सभी किसानों से वादा किया था कि उनके 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा.
सरकार ने कर्ज माफी की योजना बंद की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल कर ली, इसके बाद उन्होंने वादाखिलाफी की. उन्होंने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उनके 15 महीने के कार्यकाल में मध्य प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ हुआ, लेकिन उनकी सरकार जाते ही शिवराज सरकार ने कर्ज माफी की योजना को बंद कर दिया. इस पूरे आरोप को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस बात को प्रमाणित करना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान विरोधी हैं. वे किसानों के हित की योजनाओं को बंद कर रहे हैं. इसके अलावा किसानों से झूठे वादे भी कर रहे हैं.
कृषि मंत्री ने दिया कमलनाथ को जवाब
शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आरोपों पर स्पष्ट जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2008 में इस प्रकार का कोई वादा नहीं किया गया, जिसके जरिये किसानों का 50 हजार का कर्ज माफ हो. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सत्ता हासिल करने के लिए गलत जानकारी फैला रहे हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल ने यह भी कहा कि यदि 2008 में किसानों के साथ गलत वादा किया गया होता, तो फिर 2013 में बीजेपी की सरकार कैसे बन गई? मंत्री कमल पटेल ने यह भी कहा कि साल 2018 में भी बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले थे, हालांकि कुछ सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा, इसलिए कमलनाथ की सरकार बन गई. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ केवल वादा करते हैं, मगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वादे को पूरा करते हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल ने यह भी कहा कि किसानों को शिवराज सरकार में इतना कुछ मिल गया है कि उन्हें कमलनाथ के झूठे वादों की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: Watch: मॉर्निंग वॉक से लौट रही दो महिलाओं के साथ स्नैचिंग, बदमाशों ने किया हमला, वीडियो वायरल