WATCH: 'किसान थोड़ी ना घर पर बैठेगा', कमलनाथ ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस ने दी गारंटी
Kamal Nath News: दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने किसानों की गिरफ्तारी पर भी बयान दिया है.
Kamal Nath On Farmer Protest: दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर के मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश की 70% अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है और किसान आर्थिक गतिविधि पैदा करते हैं. किराने की दुकान गांव में चलती है जब किसान की जेब में पैसा होता है.
उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के साथ लगातार यह अन्याय होता रहा है. किसानों को कम से काम सही भाव तो मिले. किसानों को गिरफ्तारी होने के सवाल पर उन्होंने कहा ''वे लोग किसानों को गिरफ्तार तो करेंगे ही, क्योंकि कहीं बात उजागर ना हो जाए, पर किसान थोड़ी ना घर पर बैठेगा.''
बता दें कि किसान आंदोलन 2024 का नेतृत्व किसान मजदूर मोर्चा और 150 यूनियनों के मंच संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के बैनर तले 250 किसान संघों द्वारा किया जा रहा है. किसानों की मुख्य मांग सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून और डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसल की कीमतें निर्धारित करना है. इसके अलावा भी अन्य मांग शामिल है.
#WATCH | Bhopal | On Farmers' 'Delhi Chalo' march, Congress leader and former Madhya Pradesh CM Kamal Nath says, "...70% of the economy of Madhya Pradesh is agriculture-based. Farmers generate financial activities...If farmers don't get MSP - this is an injustice that has been… pic.twitter.com/KhyEfY4wZZ
— ANI (@ANI) February 13, 2024
किसानों से कांग्रेस दे रही है ये गारंटी
किसान आंदोलन को लेकर के विपक्षी दल कांग्रेस मौजूदा केंद्र सरकार पर हमलावर है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वादा किया है कि उनकी सरकार स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक हर किसान को फसल पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी. साथ ही यह भी उन्होंने कहा है कि "यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित करके उनके जीवन को बदल देगा. यह न्याय के पथ पर कांग्रेस की पहली गारंटी है."
दिल्ली की सीमा से लगे राज्य क्या कर रहे हैं?
दिल्ली की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 1 पर शंभू बैरियर पर 12-परत की एक विशाल बैरिकेडिंग लगाई गई है, और फतेहाबाद, खनौरी, डबवाली आदि में कई बैरिकेड लगाए गए हैं. इंटरनेट है कई जिलों में बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: MP: साल 2014 में बीजेपी ने यहां कांग्रेस को दिया था तगड़ा झटका, क्या है मंदसौर लोकसभा सीट का सियासी समीकरण