MP Lok Sabha Election Exit Polls: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने छिंदवाड़ा (Chhindwara) समेत कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी किया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के रण में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. सातवें चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गये. एग्जिट पोल के नतीजों ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है.


छिंदवाड़ा में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर है. नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से है. बेटे को छिंदवाड़ा से जिताने के लिए कमलनाथ ने दमखम लगा दिया है. एग्जिट पोल आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर करारा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी झूठा प्रोपेगंडा और मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है.


कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश


छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आप इन सब चीजों पर ध्यान मत दीजिए. सिर्फ अपने काम पर ध्यान लगाइये. मतगणना के समय फार्म 17 सी का मिलान सही तरीके से करें. ईवीएम खुलने का समय ध्यान से देखें. किसी तरह के दबाव में न आएं.''






जिम्मेदारी को निभाने का किया आह्वान


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग का कार्य 4 जून को किया जाएगा. आप सब मतगणना कार्य के लिए पार्टी की ओर से दी गयी जिम्मेदारी को पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएं. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा ही नहीं पूरे देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का साथ दिया है. परिणाम अच्छे आएंगे. 


एमपी शिक्षा मंत्री से ABVP ने की DAVV पेपर लीक की शिकायत, यूनिवर्सिटी में धारा 52 लगाने की मांग