MP Politics: राज्यसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से मध्य प्रदेश की राजनीति में गर्माहट आ गई है. बीजेपी हालांकि मौन है, लेकिन कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है. इसी सिलसिले में आज पूर्व सीएम कमलनाथ ने भोपाल स्थित बंगले पर कांग्रेस विधायकों को डिनर पार्टी का आयोजन किया है. जहां कई विधायक पहुंचे. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कांग्रेस के 66 विधायकों ने जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी के 163 विधायकों जीते, तो वहीं एक निर्दलीय विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. इधर प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों के लिए प्रदेश में एक बार फिर से राजनीति गर्मा गई है.
दरअसल राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भोपाल स्थित बंगले पर डिनर पार्टी का आयोजन किया है. विधायक सुरेश राजू कमलनाथ के डिनर पार्टी में पहुंचे. डिनर पार्टी में पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि राज्यसभा कौन जाएगा इस पर आला कमान निर्णय करेगा. उन्होंने कहा कि आपको उम्मीदवार के तौर पर एक मजबूत नाम देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि ओबीसी चेहरे पर भी पार्टी विचार कर रही है.
डिनर पार्टी में पहुंचे विधायकों ने क्या कहा?
पूर्व सीएम कमलनाथ के डिनर पार्टी में पहुंचे कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि कमलनाथ पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने सोनिया गांधी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोनिया गांधी इतिहास में ऐसी पहली नेता हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री के पद को त्याग दिया. डिनर पार्टी में पहुंचे कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि पार्टी सबसे मजबूत नाम तय करेगी. उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमलनाथ का नाम बहुत बड़ा है. बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के इस डिनर पार्टी को पॉलिटिकल डिनर पार्टी भी कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: MP Fire: इंदौर में राधा स्वामी सत्संग परिसर में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप