Kamal Nath Posters in Chhindwara: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस का एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, शिवरात्रि पर जनता को बधाइयां देने के लिए लगाया गया यह पोस्टर सबका ध्यान इसलिए खींच रहा है, क्योंकि इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को 'भावी मुख्यमंत्री' बताया गया है. बीजेपी की नई सरकार बनने के तीन महीने बाद अब कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताया जाना, लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा.
दरअसल, छिदवाड़ा के एक इलाके में महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के साथ पिता कमलनाथ की तस्वीर भी लगी है. दोनों तस्वीरों के नीचे उनका नाम लिखा गया है. नकुलनाथ के साथ 'छिंदवाड़ा सांसद' लिखा है. हालांकि, कमलनाथ के नाम के साथ 'भावी मुख्यमंत्री' लिखा हुआ है.
अटकलों का बाजार गर्म
मंगलवार 5 मार्च की सुबह ही लोगों को यह पोस्टर दिखा और फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. अब कमलनाथ को भावी सीएम बताए जाने पर कई कयास लग रहे हैं. किसी का कहना है कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है तो किसी का मानना है कि बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. जैसा हेमंत बिस्व सरमा के साथ हुआ.
कुछ देर बाट हटाया गया पोस्टर
मामला चर्चा में आने के बाद कमलनाथ का 'भावी मुख्यमंत्री' वाला पोस्टर हटाया गया. इसकी जगह नया पोस्टर लगा गया जिसमें उनके नाम के नीचे 'पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ' लिखा है.
कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है छिंदवाड़ा
पोस्टर तो छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस की ओर से ही लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक इसको लेकर किसी नेता का बयान नहीं आया है. पार्टी की ओर से चुप्पी साध ली गई है. छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां पर कमलनाथ की इजाजत के बिना कुछ नहीं होगा. यह भी मुश्किल है कि उनकी इजाजत के बिना शहर भर में पोस्टर लगा दिया जाएं.
छिंदवाड़ा से सचिन पांडे की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: MP: अवैध ठेके पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा खुलासा, BJP विधायक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'मुझे शर्म आती है कि...'