(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे कमलनाथ, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को देंगे 'शुभ आशीर्वाद'
Kamal Nath News: एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ शनिवार (13 जुलाई) को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे.
Kamal Nath At Jio World Centre: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शुक्रवार को एक भव्य समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए. आज (13 जुलाई) 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' समारोह के लिए मेहमानों का आना लगातार जारी है. फिल्म, राजनीति, खेल समेत कई दूसरे जगत से जुड़ी हिस्तियां इस सेरेमनी में शामिल हो रही हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मुकेश अंबानी के बेटे और बहू को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे.
#WATCH | Former Madhya Pradesh Chief Minister and senior Congress leader Kamal Nath arrive at Jio World Centre in Mumbai to attend Anant Ambani and Radhika Merchant's 'Shubh Aashirwad' ceremony. pic.twitter.com/FrRDHPqTqh
— ANI (@ANI) July 13, 2024
उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने भारतीय दवा क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शुक्रवार (12 जुलाई) को मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया. ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ का निर्माण अंबानी परिवार ने किया है और इसका स्वामित्व उसी के पास है.
नारंगी रंग की शेरवानी पहने दूल्हा अंबानी परिवार के निवास एंटीलिया से सफेद फूलों से सजी एक शानदार लाल कार से जियो वर्ल्ड सेंटर से रवाना हुआ जहां से बारात मंडप के लिए निकली.
अंबानी परिवार अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए ‘पेस्टल’ रंग के परिधानों में नजर आया. ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के चेयरमैन मुकेश से लेकर दूल्हे की मां नीता, बहन ईशा और उनके पति आनंद पीरामल और भाई आकाश सभी ने अपने परिधानों के लिए ‘पेस्टल’ रंगों को चुना था. आकाश की पत्नी श्लोका एकमात्र अपवाद रहीं जिन्होंने गहरे गुलाबी रंग का लहंगा पहना. अमेरिकी अभिनेता और रैपर जॉन सीना, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत, अनिल कपूर और रणवीर सिंह दूल्हे अनंत अंबानी के साथ बारात में जमकर नाचे.
ये भी पढ़ें:
सिख बटालियन की तर्ज पर अब MP में भी बनेगी आदिवासी बटालियन, खंडवा में बोले मंत्री विजय शाह