Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Nrendra Modi) ने आज (9 फरवरी) को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh), पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (P. V. Narasimha Rao ) और बड़े कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन (M. S. Swaminathan) को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है. इस ऐलान के बाद से देश भर से लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal nath) ने दोनों पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.


दरअसल, कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और किसानों के लिए उल्लेखनीय योगदान करने वाले स्वर्गीय डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं."






पीएम मोदी ने किया ऐलान
इससे पहले पीएम मोदी ने अपने तीन अगल-अलग एक्स पोस्ट में कहा, "हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था."


दूसरे पोस्ट में पीएम ने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधान मंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. एक प्रतिष्ठित विद्वान और राजनेता के रूप में नरसिम्हा राव गरू ने अलग-अलग क्षमताओं में भारत की बड़े पैमाने पर सेवा की. उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई वर्षों तक संसद और विधानसभा सदस्य के रूप में किए गए कार्यों के लिए समान रूप से याद किया जाता है. प्रधान मंत्री के रूप में नरसिम्हा राव गारू का कार्यकाल महत्वपूर्ण उपायों की ओर से चिह्नित किया गया था, जिसने भारत को वैश्विक बाजारों के लिए खोल दिया, जिससे आर्थिक विकास के एक नए युग को बढ़ावा मिला.' 


पीएम मोदी ने एक और पोस्ट में कहा, "यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है. उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत को कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए."



ये भी पढ़ें- Neemuch Firing: शराब कारोबारी पर हमले का सनसनीखेज खुलासा, मास्टरमाइंड तस्कर गिरफ्तार और शूटर फरार