Congress ने मान ली है G-23 समूह की सभी मांगें, कमलनाथ ने किया दावा
Congress News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कमलनाथ ने पार्टी के फैसलों से नाराज जी -23 के नेताओं और उनकी मांगों पर प्रतिक्रिया दी है.
Kamal Nath News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पार्टी के फैसलों से नाराज जी -23 के नेताओं और उनकी मांगों पर प्रतिक्रिया दी है. कमलनाथ ने कहा है कि जल्द ही सब कुछ सामने आ जाएगा. अगले तीन महीनों में चुनाव होंगे. कमलनाथ का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब कांग्रेस हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हारी है और पार्टी हाईकमान पर दल के भीतर से ही सवाल उठ रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- G23 के लोग मेरे बहुत करीब हैं, वे वर्षों से मेरे मित्र और सहयोगी रहे हैं. उनकी सारी मांगें मान ली गई हैं. वे चुनाव चाहते थे, वह कराया जाएगा. 3 महीने में चुनाव होंगे. सब कुछ आपके सामने होगा.
कौन से नेता हैं G23 में?
बता दें जी 23 ग्रुप में गुलाम नबी आजाद कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, अखिलेश प्रसाद सिंह, पृथ्वीराज चौहान, मणिशंकर अय्यर, पी जे कुरियन, संदीप दीक्षित, परिणीत कौर, शशि थरूर, राज बब्बर, राजिंदर कौर भट्टल, कुलदीप शर्मा और भूपेंद्र हुड्डा समेत कुछ अन्य नेता हैं.
बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि गांधी परिवार को कांग्रेस का नेतृत्व छोड़ देना चाहिए और किसी अन्य को मौका देना चाहिए.
पांच राज्यों में हार के बाद यह था G-23 का बयान
पांच राज्यों में चुनाव के बाद आए परिणामों में कांग्रेस को हार मिलने के बाद समूह ने एक बयान जारी किया था. बयान में कहा गया था - ‘‘हमारा मानना है कि कांग्रेस के लिए आगे बढ़ने का यही तरीका है कि सामूहिक और समावेशी नेतृत्व की व्यवस्था अपनाई जाए और हर स्तर पर निर्णय हो.’’
उनका यह भी कहना था, ‘‘बीजेपी का विरोध करने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाए. हम मांग करते हैं कि कांग्रेस समान विचारधारा वाली सभी ताकतों के साथ संवाद की शुरुआत करें ताकि 2024 के लिए विश्वसनीय विकल्प पेश करने के लिए एक मंच बन सके.’’
यह भी पढ़ें:
Delhi MCD: तीनों निगम के एकीकरण पर बोले कांग्रेस के पूर्व विधायक, कहा- इसलिए नहीं होगा कोई फायदा