Kamal Nath on MP Assembly Session: मध्य प्रदेश में सोमवार 1 जुलाई से विधानसभा मानसूम सत्र की शुरुआत हो गई है. दो दिन बाद यानी 3 जुलाई को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का पहला बजट पेश करेंगे. नए कार्यकाल का पहला मानसून सत्र होने के नात पक्ष और विपक्ष के दलों ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है. इसी बीच कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ का बड़ा बयान भी सामने आया है. 


कमलनाथ ने कहा कि यह सत्र मध्य प्रदेश के लिए जरूरी है क्योंकि इस बार जो वादे किए गए थे और जो-जो घोटाले हुए हैं, सबका पर्दाफाश होना है. चाहे वो नीट का घोटाला हो, नर्सिंग कॉलेज स्कैम हो या कुछ और. कमलनाथ का दावा है कि इस बीजेपी सरकार में बहुत स्कैम हुए हैं जो जल्द सामने आ जाएंगे.






हंगामेदार रहेगा विधानसभा सत्र
गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस बार सदन में बीजेपी सरकार को घेरने की योजना बनाई है. वहीं, बीजेपी भी विपक्ष के आरोपों का जवाब देने की तैयारी में है. बजट इस बार तीन जुलाई को पेश किया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार का सत्र हंगामेदार होने वाला है. 


सदन में ये मुद्दे उठा रही कांग्रेस
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कांग्रेस मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज स्कैम, नई कानून व्यवस्था, बीजेपी के चुनावी वादे, गेहूं धान का एमएसपी जैसे कई मुद्दे सदन में उठाने वाली है. वहीं, दूसरी ओर सत्र से पहले बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाकर सभी आरोपों पर मजबूती से जवाब देने की रणनीति बनाई. 


यह भी पढ़ें: इंदौर में हाउस और वाटर टैक्स पर छूट की समय सीमा बढ़ी, अब रविवार को भी खुलेंगे काउंटर